Jio 5G कब होगा लॉन्च, क्या होंगे प्लान, कैसे मिलेगी SIM और कितना होगा Price, जानें

Join Us icon
Reliance Jio 4G Service mobile data connectivity starts in Pangong Lake Ladakh

Reliance Jio ने अपने शुरूआती दिनों में पूरी तरह से फ्री 4G Data दिया था तथा जिओ ग्राहकों ने जमकर 4जी स्पीड पर इंटरनेट चलाया था। खैर 5जी के साथ तो ऐसा होने वाला नहीं हैं, लेकिन जियो 5जी डाटा प्लान सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे सस्ते हो सकते हैं। काउंटरप्वाइंट्स की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन टेलीकॉम कंपनियां अधिक ग्राहकों को रिझाने के लिए 5G plans को 4G prices पर ही उपलब्ध करवा सकती है। वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव 5जी डाटा प्राइस पर बयान दे चुके हैं कि इंडिया में 5जी दरें ग्लोबल मार्केट की तुलना में काफी कम रहने वाली है। उम्मीद है कि Jio 5G plan price अन्य कंपनियों की तुलना में कुछ सस्ता ही रहेगा।

Jio 5G कब होगा लॉन्च?

बीते ​महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन ​केबिनेट ने 5G Spectrum auction की मंजूरी दी है। दूरसंचार विभाग के प्रपोजल पर अप्रूवल की मुहर लगाते हुए केंद्र सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को हरी झंडी दिखा दी है। यह नीलामी इसी महीने 26 जुलाई को होने की खबर है जो जल्द ही पुख्ता हो जाएगी। बता दें कि इस नीलामी में 5जी स्पैक्ट्रम पब्लिक और इंटरप्राइज़ेज दोनों को मुहैया कराए जाएंगे जिनमें Jio का नाम अग्रणीय है।

jio is in talks with nokia and Ericsson for 5g network rollout in india

यह नीलामी 20 साल के लिए होगी जिसमें Jio द्वारा अधिग्रहण किए गए स्पेक्ट्रम पर कंपनी अपनी 5G service शुरू करेगी। चर्चा है कि स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी होने के बाद 15 अगस्त को भारत सरकार 5जी सेवा देश में चालू कर सकती है और ऐसा हुआ तो रिलायंस जिओ ग्राहक देश में सबसे पहले 5जी नेटवर्क वाले मोबाइल यूजर बन सकते हैं। हालांकि फोन में 5जी नेटवर्क आने में अभी 2-3 महीने का समय और लग सकता है।

Jio 5G सबसे पहले कहां होगा शुरू?

सबसे पहले तो आपको बता दें कि इस महीने होनी वाली 5जी स्पेक्ट्रम ​नीलामी में कुल 72097.85 MHz spectrum की नीलामी होगी। इस ऑक्शन में 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz तथा 2300 MHz फ्रीक्वेंसी वाले लो बैंड्स, 3300 MHz मिड फ्रीक्वेंसी बैंड्स तथा 26 GHz High frequency bands शामिल रहेंगे। रिलायंस जिओ इनमें से कई बैंड्स पर अपनी 5जी टेस्टिंग व ट्रॉयल पूरे कर चुकी है।

free incoming calls validity plan after jio airtel vi recharge price increased indian mobile user demands trai

वहीं कंपनी के पूर्व चेयरमैन Mukesh Ambani पहले ही बता चुके हैं कि जिओ देश के तकरीबन 1,000 शहरों में अपना 5G Infrastructure तैयार कर चुकी है और 5G rollout होते ही इस शहरों में 5जी सर्विस भी शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि सरकार सबसे पहले इंडिया के 13 शहरों में 5जी लाने की योजना बना रही है। इनमें Delhi, Gurugram, Bengaluru, Kolkata, Chandigarh, Jamnagar, Ahmedabad, Chennai, Hyderabad, Lucknow, Pune और Gandhi Nagar के नाम शामिल हैं।

कितना फास्ट होगा Jio 5G?

​रिलायंस ​​जिओ से पहले अगर सरकारी आकंड़ों की बात करें तो दूरसंचार मंत्रालय यह साफ कह चुका है कि आने वाला 5जी मौजूदा 4जी से 10 गुणा ज्यादा फास्ट होगा। मंत्रालय के अनुसार 5G Network पर 20Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल सकती है। वहीं ​Reliance Jio द्वारा किए गए 5जी ट्रॉयल्स पर नज़र डालें तो Jio 5G 1Gbps स्पीड पर अपना नेटवर्क टेस्ट कर चुका है। वहीं जमीनी स्तर पर देखा जाए तो रिलायंस जिओ नेटवर्क पर 420Mbps download speed तथा 412Mbps upload speed मिलने के आसार हैं जिसमें 11ms latency यानी सिर्फ 11 माइक्रोसेकेंड की लेटेंसी रहेगी।

jio is in talks with nokia and Ericsson for 5g network rollout in india

कितना होगा Jio 5G plan price?

Reliance Jio ने जब लॉन्च के साथ 4G Data सर्विस, कॉलिंग, मैसेजिंग और रोमिंग को फ्री कर दिया था तो ग्राहकों ने जमकर 4जी स्पीड पर इंटरनेट चलाया। परंतु यहां यही कहूंगा कि आपको ऐसी सर्विस दोबारा नहीं मिलने वाली है और खास कर 5जी सर्विस में तो बिल्कुल भी नहीं। हालांकि एक बात खास है कि जियो 5जी डाटा प्लान सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे सस्ते हो सकते हैं। काउंटरप्वाइंट्स की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन टेलीकॉम कंपनियां अधिक ग्राहकों को रिझाने के लिए 5G plans को 4G prices पर ही उपलब्ध करवा सकती है। वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव 5जी डाटा प्राइस पर बयान दे चुके हैं कि इंडिया में 5जी दरें ग्लोबल मार्केट की तुलना में काफी कम रहने वाली है। उम्मीद है कि Jio 5G plan price अन्य कंपनियों की तुलना में कुछ सस्ता ही रहेगा।

reliance jio 5g phone internet plans and network in india

Jio 5G phone

रिलायंस जिओ 4G Feature phone JioPhone से शुरूआत करते हुए Jio Phone Next तक अपने खुद के मोबाइल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। वहीं अब आने वाले 5जी नेटवर्क के मद्देनज़र कंपनी 5G smartphone पर भी सक्रिय है। कंपनी ने हालांकि खुद से इस 5जी जियोफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन चर्चा है कि मौजूदा जियोफोंस की ही तरह यह भी इंडिया का most affordable 5G phone हो सकता है। Jio 5G phone की कीमत 9,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक रहने की संभावना है। अब इस जियो 5जी फोन में सिर्फ जियो सिम काम करेगी या बाकी कंपनियों का सिम सपोर्ट भी मिलेगा, इस बारे में अभी कुछ पुख्ता कहना मुमकिन नहीं।

why Indian Mobile Users unhappy of Reliance Jio

Jio 5G SIM

यह साफ है कि आने वाले 5G Network के लिए सभी टे​लीकॉम कंपनियों को नए सिम कार्ड भी लाने पड़ेंगे। ये 5G SIM Card मौजूदा 4जी सिमकार्ड से अलग हो सकते हैं। बैंड्स व फ्रिक्वेंसी सपोर्ट के जरिये इस सिम के आर्किटेक्चर्स में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। जिस जिओ यूजर को 5जी सपोर्ट चाहिए होगा उसे 5G SIM भी खरीदनी पड़ेगी। हालांकि हो सकता है कि रिलायंस जिओ कंपनी अपने Jio 5G SIM कार्ड को पूरी तरह से फ्री में बांटे तथा 5जी सिम के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं वसूले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here