Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान, इस दिन शुरू होगी Jio 5G Service

Jio 5G Launch india: Reliance Industries ने कुछ दिन पहले अपनी 45th AGM (annual general meeting) के दौरान कई बड़ी घोषणाएं कीं। रिलायंस की सालाना आम सभा (RIL AGM 2022) के दौरान कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (CMD Mukesh Ambani) ने Jio 5G Launch की घोषणा कर की। वहीं, कंपनी ने जानकारी दी कि किस दिन Jio 5G Service Live की जाएगी। आइए आगे जानते हैं कि इंडिया में कब तक और किन शहरों में Jio 5G आपको मिलना शुरू हो जाएगा।

जियो 5G लॉन्च की आधिकारिक घोषणा

मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 5G के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की और इससे होने वाले फायदों और बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 5G का इस्तेमाल ब्रॉडबैंड के लिए कर रही है और यह दुनिया का सबसे बड़ा और प्रभावशाली 5G नेटवर्क होगा। इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल ला रहे Jio और Google, लॉन्च करेंगे Ultra-affordable 5G smartphone

दिवाली में मिलना शुरू होगा अंबानी का 5G

इसके अलावा रिलायंस ने घोषणा की है कि कंपनी की 5G सेवाओं का रोलआउट अगले महीने दीपावली के मौके से शुरू होगा। यह सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में अपनी 5G सर्विस देने की शुरुआत करेगी। रिलायंस जियो देशभर में 5G रोलआउट के लिए दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

‘जियो ट्रू 5G’ पर मिलेगी 1Gbps से ज्यादा की स्पीड

जियो चेयरमैन आकाश अंबानी ने AGM 2022 के दौरान कहा कि नई ‘जियो ट्रू 5G’ सेवा के साथ 1Gbps से ज्यादा की स्पीड मिलेगी। वहीं, यूजर्स को पहली बार अल्ट्रा-लो लेटेंसी अनुभव नई 5G सेवा के साथ मिलेगा और एक बिल्कुल अलग अल्ट्रा हाई-स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा को ‘जियो एयर फाइबर’ नाम दिया गया है।

जियो एयर फाइबर ऐसे करेगा काम

ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने के लिए यूजर्स को अभी केबल और वायर्स के झंझट में उलझना पड़ता है, लेकिन जियो एयर फाइबर के साथ यूजर्स को केवल एक डिवाइस अपने घर या ऑफिस में प्लग-इन करना होगा। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा सॉल्यूशंस के मुकाबले कहीं ज्यादा स्पीड यूजर्स को देगा और वे HD कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे या देख सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Service लॉन्च, मुकेश अंबानी ने कर दी बड़ी घोषणा! दिवाली पर चालू होगा Jio 5G Network

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क 11 लाख किलोमीटर से ज्यादा लंबा है और हर तीन में से दो नए यूजर्स जियोफाइबर का चुन रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में करीब दो करोड़ कनेक्शंस के साथ भारत 138वीं पोजीशन पर है। इसमें बदलाव की जरूरत है और जियो 5G के साथ हम ऐसा कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Jio AirFiber : बिना तार मिलेगा रॉकेट की स्पीड में 5G इंटरनेट, जानें कैसे करेगा काम

स्टैंड-अलोन 5G सर्विस

मुकेश अंबानी ने कहा कि कई कंपनियां मौजूदा 4G नेटवर्क में सुधार कर 5G सेवाएं देने का दावा नॉन-स्टैंड-अलोन तरीके से कर रही हैं, लेकिन वे ट्रू 5G का एक्सपीरियंस नहीं दे पाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जियो स्टैंड-अलोन 5G सेवाएं ला रही है, जो मशीन से मशीन कन्वर्सेशन या फिर लो-लेटेंसी जैसे फायदे देगी।