JIO 5G लॉन्च से लेकर स्पीड और प्लान की पूरी जानकारी, जानें यहां

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

Jio भारत को 5G (Jio 5G) युक्त बनाने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि भारत में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी जियो ही होगी। इस बात का दावा मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने खुद कुछ समय पहले किया था। वहीं, अगर दूरसंचार विभाग (DoT) की अधिसूचना के अनुसार सबकुछ समय पर होता है तो 5G सर्विस इस वर्ष के अंत में पूरे भारत के 13 शहरों में उपलब्ध हो जाएंगी। साथ ही अगर बात करें Jio 5G की तो इस आर्टिकल में हम जियो 5G लॉन्च, जियो 5जी सिम, जियो 5G प्लान और लॉन्च डेट को लेकर अब तक जो लीक रिपोर्ट् में जानकारी सामने आई है उसके बारे में बताने वाले हैं।

जियो 5G लॉन्च कब होगा?

भारत में Jio 5G लॉन्च डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन कंपनी को भरोसा है कि यह देश में 5G सेवाओं को शुरू करने वाला पहला कंपनी होगी। इसका मतलब है कि Jio को एयरटेल को हराना होगा, जो स्पेक्ट्रम नीलामी के 2-3 महीने बाद अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की प्लानिंग करनी होगी। आपको बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कथित तौर पर मई के लिए निर्धारित है। तो अगर ऐसा होता है, तो भारत में Jio 5G लॉन्च जून में हो सकता है।

jio-will-start-5g-service-from-1000-cities-in-india

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चैयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कुछ सयम पहले पुष्टि की थी कि Jio भारत में यूजर्स के लिए 5G नेटवर्क तैनात करने के लिए तैयार है। जबकि कंपनी ने देश के 1,000 शहरों के लिए 5G रोलआउट योजना पूरी की, नेटवर्क शुरू में दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधी नगर सहित 13 शहरों में उपलब्ध होगा।

Jio का दावा है कि वह डाटा-ड्राइवन 5G नेटवर्क पर काम कर रहा है इससे 5जी नेटवर्क पर डाटा की खपत अधिक होगी इसलिए कंपनी ज्यादा खपत वाले इलाकों और ग्राहकों की पहचान के लिए हीट मैप्स, 3 डी मैप्स और रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।

जियो 5G स्पीड

Jio 5G को स्वदेशी रूप से बनाया गया है और हाल ही में ट्रायल के दौरान जियो 5G ने 1Gbps से अधिक की स्पीड प्राप्त की थी। इसके अलावा 91mobiles की विशेष रिपोर्ट के अनुसार, पायलट टेस्टिंग डिवाइस में से एक पर नेटवर्क केवल 420 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 412 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड प्राप्त कर सका था।

free incoming calls validity plan after jio airtel vi recharge price increased indian mobile user demands trai

जियो 5जी सिम

नेटवर्क के लाइव होते ही Jio 5G सिम बाजार में उपलब्ध होंगे, हालांकि, यदि आपके पास Jio 4G सिम है तो आपको शायद 5G सिम की आवश्यकता नहीं होगी। अधिकांश 5G सेवाएं 4G LTE सिम के साथ कंपैटिबल हैं।

जियो 5G प्लान का रेट

Jio 5G प्लान की कीमत 4G जितनी ही हो सकती है। काउंटरपॉइंट रिसर्च एनालिस्ट चारु पालीवाल के अनुसार, टेलीकॉम अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने और शुरुआत में अपग्रेड को प्रोत्साहित करने के लिए 4G कीमतों पर 5G प्लान पेश कर सकते हैं।

jio cheapest data recharge plans price start Rs 15 50gb

जियो 5जी ट्रायल

Jio ने भारत के चार शहरों – दिल्ली, पुणे, मुंबई और गुजरात में 5G ट्रायल किया है। वहीं, कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन पर 5G ट्रायल करने के लिए OPPO के साथ पार्टनरशिप भी की है। Jio ये ट्रायल 700MHz, 3.5GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम में कर रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने 5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और 5G स्टैंडअलोन (SA) कोर नेटवर्क पर कनेक्टेड रोबोटिक्स का सफलतापूर्वक टेस्टिंग भी किया है।

जियो 5जी बैंड्स

अब तक सामने आई रिपोर्टों के अनुसार, RIL भारत में सब -6GHz के साथ-साथ mmWave नेटवर्क की तैनाती करेगी। जबकि सब -6GHz नेटवर्क mmWave की तुलना में लंबी रेंज प्रदान करता है, बाद वाला कम रेंज की कीमत पर तेज स्पीड प्रदान करता है। Reliance Jio को भारत में 5Gi का परीक्षण करने के लिए भी कहा जा रहा है, जो कि IIT मद्रास और IIT हैदराबाद द्वारा विकसित एक तकनीक है। हालांकि, 5Gi के बारे में फिलहाल जानकारी कम है। इसके साथ ही, कंपनी क्वालकॉम के सहयोग से वर्चुअलाइज्ड रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) विकसित करने में व्यस्त है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इससे भारत में Jio 5G के रोलआउट में तेजी आएगी।

लेटेस्ट वीडियो

जियो 5जी फोन

यह बात पर अब कोई रहस्य नहीं है कि Jio 5G स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है। माना जा रहा है कि जियो 5G फोन देश का सबसे किफायती 5G हैंडसेट होगा। अगर अफवाहों की मानें तो Jio 5G फोन की कीमत 9,000 रुपये से 12,000 रुपये (लगभग $ 120 से $ 160) के बीच हो सकती है। साथ ही माना जा रहा है कि Jio अपने 5G प्लान के साथ बंडल किए गए 5G फोन की लॉन्चिंग कर सकती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here