2023 के अंत तक पूरे देश को मिल जाएगा Jio 5G: Mukesh Ambani

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi
Highlights

  • Reliance Family Day Function 2022 के मंच से Jio 5G से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट हुई है।
  • साल 2023 के अंत तक जियो 5जी पूरे देश में डिप्लॉय हो जाएगा।
  • Mukesh Ambani के अनुसार अगले साल सभी भारतवासियों को Jio 5G Network मिलेगा

Reliance Jio अपने 5G Network को बेहद तेजी से भारत में फैला रहा है। तकरीबन हर सप्ताह जिओ 5जी किसी न किसी शहर में लाईव किया जा रहा है और लोगों को सुपर फास्ट 5G Internet और 5जी सेवाएं मिल रही है। आने वाला साल 2023 रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बेहद खास होने वाला है और इस बात की घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं कंपनी के पूर्व चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने की है।

Mukesh Ambani ने Reliance Family Day Function 2022 के मंच से Jio True 5G से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट की है। अंबानी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगले साल यानी 2023 में जियो 5जी डिप्लॉयमेंट हर हालात में पूरा कर लिया जाएगा। अगले 12 महीनों के भीतर पूरे देश में Jio 5G Network पहुंचा दिया जाएगा तथा हर एक जिओ यूजर्स के मोबाइल नंबर पर 5जी कनेक्ट हो सकेगा।

jio 5g in india deployment complete in 2023 mukesh ambani

2023 में पूरे देश को मिल जाएगा Jio 5G

रिलायंस फैमिली डे फंक्शन 2022 ईवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने कंपनी के 5जी प्लान पर प्रकाश डाला है। पूर्व चेयरमैन के अनुसार उनकी योजना है कि वह अगले एक साल में देश के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में अपने 5जी नेटवर्क को एक्टिव कर दें। Jio 5G डिप्लॉयमेंट अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा और सभी जियो नंबर 5जी नेटवर्क पर अपग्रेड हो जाएंगे।

तेजी से बढ़ रहा है Jio True 5G

जियो 5जी नेटवर्क को इंडिया के हर कोने में पहुंचाने की योजना के साथ ही अंबानी ने कंपनी द्वारा किए जा रहे मौजूदा काम की भी सराहना की है। इन्होंने जिओ नेटवर्क की समस्त टीम को तेजी से जियो 5जी नेटवर्क उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया है। अंबानी का कहना है कि Jio True 5G नेटवर्क इंस्टॉलेशन का काम पूरी दुनिया में सबसे तेजी से हो रहा है और 2023 में यह गति और भी तेज होने वाली है।

jio 5g in india deployment complete in 2023 mukesh ambani

Jio Digital Solution

जियो 5जी डिप्लॉयमेंट साल 2023 में पूरा कर लिया जाएगा। 5जी नेटवर्क विस्तार के साथ ही कंपनी के डिजिटल सॉल्यूशन पर भी अंबानी ने जोर दिया है। इस टॉपिक पर बोलते हुए मुकेश ने कहा है कि Jio Platforms का अगला टारगेट डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइड करवाना है। यह सर्विस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश के बाहर दूसरी मार्केट्स में भी एक्सपोर्ट की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here