जियो 5जी सर्विस ऐसे करें फोन में ऐक्टिवेट, सिंपल है प्रोसेस

Join Us icon

Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio ने अपनी 5जी सर्विस (श्रपव 5G Services) को भारत में शुरू कर दिया है। हालांकि फिलहाल हर जगह उपलब्ध नहीं है लेकिन कई बड़े और छोटे शहरों से इसकी शुरुआत कंपनी ने कर दी है। वहीं जियो ने उन फोंस की लिस्ट भी अपडेट कर दी है जिस पर 5जी सर्विस मिलने वाली है। नथिंग और सैमसंग के बाद अब ओपो फोंस की लिस्ट भी जारी हो चुकी है जिस पर जियो की 5जी सर्विस मिलने वाली है। ऐसे में यूजर्स के लिए बड़ा सवाल है कि आखिर इस सर्विस को कैसे आॅन किया जाए। इस आर्टिकल में हमने आपको यही तरीका बताया है। कैसे अपने फोन में जियो 5G सर्विस को एक्टिविेट करें। साथ ही आपको Jio 5G SIM और Jio 5G Speed के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

कंटेंट टेबल

  • फोन में ऐसे Jio 5G network activate करें
  • Jio 5G किसे मिलेगा?
  • जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर
  • Jio 4G SIM पर ही मिलेगी 5G सर्विस
  • Jio 5G बैंड

फोन में ऐसे Jio 5G network activate करें

एक बार जब आपके एरिया में 5G रोल आउट हो जाएगा तो आपको अपने स्मार्टफोन पर कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने पर 5G नेटवर्क यूज करने का मौका मिलेगा। Jio 5G सर्विस को अपग्रेड करने के लिए…

5g-network-activate

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ‘सेटिंग’ ऐप खोलें।
  • इसके बाद, ‘मोबाइल नेटवर्क’ की सेटिंग को चुनें।
  • सिम को सिलेक्ट करें जिसमें आप 5G ऑन करना चाहते हैं।
  • यहां से ‘Preferred network type’ ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद बस टैप करें और 5G नेटवर्क टाइप चुनें।
  • यदि 5G आपके क्षेत्र में शुरू हो गया है, तो ऐसा करने से आपको अगले कुछ मिनटों में स्टेटस बार पर 5G साइन मिलने लगेगा। हमने एयरटेल 5G सर्विस की भी स्टोरी की है जिसे यहां से देख सकते हैं।

jio 5g works on 4g sim

Jio 5G किसे मिलेगा?

आपको बता दें कि जियो का 5G ट्रायल सर्विस फिलाहल ऑन इनविटेशन पर सिलेक्टेड यूजर्स को मिल रही है। यानी मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा। आपको बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने Mumbai, Delhi, Varanasi, Kolkata, Chennai और Nathdwara में अपने ग्राहकों के लिए 5जी सर्विस (Jio 5G Service Launch) लॉन्च कर दी है। इसे भी पढ़ें: Jio Offer: Ambani ने खोला ऑफर का पिटारा, इन दो प्लान्स पर फ्री मिलेंगे 4500 रुपये के बेनिफिट्स

jio-true-5g

जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर

  • Jio True 5G वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को 1 Gbps+ तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
  • जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे अन्य शहरों के लिए बीटा टेस्टिंग सर्विस की घोषणा की जाएगी।
  • यूजर्स इस बीटा परीक्षण का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
  • Jio सभी हैंडसेट ब्रांड्स के साथ भी काम कर रहा है ताकि ग्राहकों के पास चुनने के लिए 5G डिवाइस की व्यापक रेंज हो।

Jio 4G SIM पर ही मिलेगी 5G सर्विस

जियो ट्रू 5जी के बीटा ट्रायल की घोषणा करते हुए कंपनी ने साफ कर दिया है कि जियो 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को नई 5G सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इनविटेशन ‘Jio वेलकम ऑफर’ यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नही बदलना होगा। बस उसका मोबाइल 5G होना चाहिए। Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2022: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा

jio-plan

Jio 5G बैंड

वैसे तो भारत में 5जी सर्विस के लिए 12 फ्रीक्वेंसी बैंड को नीलामी में रखा गया था जहां सरकर द्वारा n71 (600MHz), n28 (700MHz), n20 (800MHz), n5 (850MHz), n8 (900MHz), n3 (1800MHz), n1 (2100MHz), n40 (2300MHz), n41 (2500MHz), n78 (3300 – 3800MHz), n77 (3300 – 4200MHz), n79 (4400 – 5000MHz) और n258 (26GHz (24.25 – 27.5 GHz)) बैंड्स को टेलीकॉम ऑपरेटरों को नीलामी के माध्यम से आवंटित किए गए। इस नीलामी प्रक्रिया में Airtel के साथ Jio, VI और अडानी ग्रुप ने भाग लिया।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने 5G के लिए FR 1 बैंड में

  • n28: 700MHz
  • n5: 800MHz
  • n3: 1800MHz
  • n78: 3300MHz
  • n258: 26GHz

n258 (26 GHz) स्पेक्ट्रम बैंड लिया जिसे मिली मीटर वेव भी कहा जाता है। हाल में कंपनी ने 5जी के लिए N78 बैंड पर अपनी SA यानी स्टैंड-अलोन आर्किटेक्चर 5G शुरू की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here