Jio 5G का दोहरा शतक: इन शहरों में आया जियो ट्रू 5जी, देखें लिस्ट

Highlights

Reliance Jio धीरे-धीरे कर भारत के सभी शहरों में आपने 5जी नेटवर्क को रोलआउट कर रहा है। वहीं, अभी तक Jio 5G सर्विस भारत में 225 शहरों में उपलब्ध हो चुकी है। इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत इनविटेशन भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं कंपनी उन सभी यूजर्स को फ्री 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड 5G डाटा फ्री ऑफर कर रही है। साथ ही कंपनी का दावा है कि दिसंबर 2023 के अंत तक भारत के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च कर देगा। आगे हमने उन शहरों के नाम की जानकारी दी है, जहां अभी तक जिये 5G सर्विस लाइव की जा चुकी है। आइए जानते हैं…

इन शहरों में लाइव हुई जियो 5जी सर्विस

कंपनी ने हाल ही में 8 शहर तमिलनाडु से, अलावा आंध्र प्रदेश से 6, असम और तेलंगाना से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र ओडिशा और पंजाब से दो-दो शहर जुड़े हैं। बिहार का गया राजस्थान का अजमेर, कर्नाटक का चित्रदुर्ग और उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर भी लिस्ट में शामिल किया है।

गौरतलब है कि देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में एकसाथ ट्रू5जी लॉन्च करके रिलायंस जियो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 184 तक पहुंच गई है। नेशनल कैपिटल रीजन के शहरों के साथ हरियाणा से जुड़ने वाले अन्य शहर हैं अम्बाला, हिसार और सिरसा, उत्तर प्रदेश के झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर में भी जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू हो गई हैं।  इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 7, ओडिशा के 6, कर्नाटक के 5, छत्तीसगढ, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के तीन-तीन, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के दो-दो और असम, झारखंड, केरल, पंजाब और तेलंगाना का एक-एक शहर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गए। इस लॉन्च के साथ ही गोवा और पुदुचेरी भी 5जी के मैप पर उभर आए हैं।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश का ईटानगर, मणिपुर का इम्फाल, मेघालय का शिलांग, मिजोरम का आइजोल, नागालैंड के कोहिमा और दीमापुर और त्रिपुरा का अगरतला अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गए हैं।

नोट: आपको Jio 5G यूज करने के किसी नई SIM की जरुरत नहीं है। वहीं, जियो ग्राहक कंपनी के 4जी प्लान के साथ ही जियो 5जी का यूज कर सकते हैं।

Jio 5G Welcome Offer

Jio 5G Welcome ऑफर की बात करें तो कंपनी 5G यूज करने वाले ग्राहकों को कंपनी फ्री में 5GB डाटा ऑफर कर रही है। ग्राहकों को 1जीबीपीएस तक की स्पीड पर बिना किसी एक्स्ट्रा पैसा के 5जी डाटा मिल रहा है। लेकिन, इसके लिए jio 5जी के लिए इनवाइट नहीं मिला तो Jio 5G का उपयोग और अनुभव करने के लिए ‘वेलकम ऑफ़र’ टेस्टिंग में खुद को नामांकित कर सकतेे। इसकी जानकारी आप यहां क्लिक कर ले सकते हैं।

Jio 5G Service

Jio 5G सर्विस शुरु होने के बाद भी यूजर्स के लिए बड़ा सवाल है कि आखिर इस सर्विस को कैसे ऑन किया जाए। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं कि कैसे अपने फोन में जियो 5G सर्विस को एक्टिविेट करें तो आप इस लिंक पर क्लिक कर इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं।