Jio 5G vs Airtel 5G : मुकेश अंबानी ने लगाई लंबी छलांग, शुरुआती दौड़ में ही पिछड़ा एयरटेल

जियो और एयरटेल के 5G नेटवर्क के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में जियो की औसत डाउनलोडिंग स्पीड सबसे ज्यादा है।

Join Us icon
Jio vs Airtel

Jio 5G and Airtel 5G download speed : भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल की 5G सर्विस शुरू हो चुकी हैं। सबसे पहले 5G लॉन्च कर Airtel ने जियो पर बढ़त हासिल करने का प्रयास तो किया था लेकिन ओकला स्पीडटेस्ट की मंथली रिपोर्ट में उसे ज़ोर का झटका लगा है। इस रिपोर्ट में बताया Airtel 5G की तुलना में Jio 5G की इंटरनेट स्पीड बेस्ट हैं। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी भारत के प्रमुख शहरों में एयरटेल से बेहतर स्पीड ऑफ़र कर रही है। Ookla के SpeetTest रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जियो की 5G स्पीड डाउनलोड 606.53Mbps से 875.26Mbps तक है जिसमें C-बैंड का यूज किया गया है। वहीं एयरटेल 5G की स्पीड 365.48 Mbps से 716.85 Mbps तक है।

Ookla ने चार प्रमुख शहरों में रिलायंस जियो और एयरटेल के 5G नेटवर्क में औसत 5G डाउनलोड स्पीड का डाटा शेयर किया है। यहां हम आपको Airtel 5G और Jio 5G के अलग अलग शहरों की औसत स्पीड के बारे में बता रहे हैं।

Jio 5G and Airtel 5G download speed

jio-5g-vs-airtel-5g

जियो और एयरटेल के 5G नेटवर्क के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G स्पीड के औसत को देखें तो स्पीड के मामले में जियो ने एयरटेल को काफी पिछले छोड़ दिया है। यह भी पढ़ें : यहां समझिये 5G स्पेक्ट्रम बैंड को, 5G फोन खरीदारी इसके बिना है अधूरी

5G download speed Delhi

सबसे पहले बात करते हैं दिल्ली की तो ओकला के मुताबिक दिल्ली में जियो की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 600Mbps की है। वहीं एयरटेल के 5G नेटवर्क में औसत डाउनलोडिंग स्पीड 197.98 Mbps की है।

5G download speed Mumbai

मुंबई में मुकेश अंबानी के टेलीकॉम सर्विस Jio की 5G नेटवर्क में 514.38Mbps की औसत डाउनलोडिंग स्पीड देखने को मिली है। वहीं एयरटेल का 5G नेटवर्क यहां भी डाउनलोडिंग में पीछे रहा। Airtel 5G की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 271.01Mbps की रही है।

5G download speed Kolkata

कोलकाता में रिलायंस जियो की 5G नेटवर्क की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 482.02Mbps की रही है। वहीं एयरटेल 5G सेवा ने कोलकाता में यूजर्स को काफी परेशान किया है। कोलकाता में एयरटेल की औसत 5G डाउनलोड स्पीड मात्र 33.83Mbps की रही है।

5G download speed Varanasi

चार में से तीन शहरों में जहां रिलायंस जियो की 5G डाउनलोडिंग स्पीड ज्यादा रही हो लेकिन वाराणसी में एयरटेल ने बाजी मारी है। वाराणसी में एयरटेल की औसत स्पीड 516.57Mbps की रही है। वहीं जियो की स्पीड 485.22Mbps की रही है। यह भी पढ़ें : 5G Supported Smartphones : Airtel और Jio यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी रॉकेट जैसी 5G स्पीड

जियो ने कैसे मारी बाजी?

रिलायंस जियो की औसत डाउनलोडिंग स्पीड बेहतर होने की एक वजह यह भी हो सकती हैं कि स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान उसने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं। खासकर जियो के पास ज़्यादा माँग वाले C-बैंड स्पेक्ट्रम मौजूद है। भारत में 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड सिर्फ़ मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी के पास है। यहीं कारण है कि रिलायंस जियो अन्य कंपनियों वोडाफ़ोन आइडिया (वीआई) और एयरटेल से स्पीड के मामले आगे है। 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम है, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जियो के बेहतर इंडोर कवरेज ऑफ़र मिलता है। यह भी पढ़ें : New 5G Smartphone Guide : नया 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन 7 बातों का रखें ख्याल

रिलायंस जियो के सी-बैंड में 5G की औसत डाउनलोड स्पीड 606.53Mbps और 875.26 Mbps के बीच होता है। दूसरी ओर जियो के 700 मेगाहर्ट्ज फ़्रीक्वेंसी बैंड के दौरान औसत 5G स्पीड 78.69 Mbps से 95.13 Mbps के बीच रहती है। जबकि एयरटेल के C-बैंड स्पेक्ट्रम की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 365.48 Mbps से 716.85 Mbps के बीच में रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here