राजस्थान के लाल ने OTT पर किया कमाल, यकीन नहीं तो देखें उनकी ये फिल्में और सीरीज

Join Us icon
Jeetu bhaiya best movies web series Amazon Prime Video Netflix TVF

राजस्थान के अलवर जिले के छोटे से शहर खैरथल के Jeetu Bhaiya (Jitendra kumar) जितेंद्र कुमार की आने वाली ‘पंचायत’ वेब सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक समय पर IIT-खड़गपुर के छात्र जितेंद्र, सिविल इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन, किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। साल 2010 से अपनी एक्टिंग करियर की शुरआत करने वाले जितेंद्र एक लंबा सफर तय कर आज ओटीटी (OTT Best Actor) के बादशाह बन गए हैं। अगर आप भी Jeetu Bhaiya के फैन हैं तो आज हम आपको जीतू भइया उर्फ जितेंद्र कुमार की कुछ बेस्ट वेब सीरीज और फिल्में की जानकारी देने वाले हैं, जिनमें में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बनाया।

Panchayat

panchayat 2 released on 20 may amazon prime video

अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीजन 20 मई को स्ट्रीम होने वाला है। लेकिन, अगर आपने अभी तक इस शानदार शो के पहले सीजन को नहीं देखा है, तो यह बिल्कुल सही समय है। आप पंचायत का पहला सीजन अमेजन प्राइम वीडियो (Panchayat On Amazon Prime) पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि गांव की जिंदगी इतनी खूबसूरत होती है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ बॉलीवुड वाले ही नहीं, साउथ के स्टार भी करते हैं हिंदी फिल्मों की कॉपी! यहां देखें पूरी लिस्ट

Shubh Mangal Zyada Saavdhan

shubh-mangal-zyada-saavdhan-movie
इस फिल्म में लीड रोल में अगर आयुष्मान खुराना हैं तो जितेंद्र कुमार भी फिल्म के सुपरहीरो हैं। फिल्म एक ऐसा व्यक्ति की कहानी है जो अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने होमोफोबिक परिवार की मानसिकता को बदलना चाहता है। शुभ मंगल ज्यादा सावधान साल 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दो लड़कों के बीच प्यार दिखाया गया है। फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलता है। फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू जैसे कलाकार भी हैं।

TVF PITCHERS

tvf-pitchers-jitendra

अरुणभ कुमार द्वारा बनाई गई TVF Pitchers एक पांच-एपिसोड वाली वेब सीरीज है, जिसमें नवीन कस्तूरिया, जितेंद्र कुमार, अरुणभ कुमार और अभय महाजन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कहानी चार दोस्तों की है जो अपने स्टार्ट-अप आइडिया पर काम करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला करते हैं। हालांकि यह शुरू में चुनौतीपूर्ण साबित होता है, अंततः उनमें से प्रत्येक को फिर से पता चलता है कि वे वास्तव में जीवन में क्या चाहते हैं। अगर आप एक नया बिजनैस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो यह सीरीज आपको जरुर देखनी चाहिए। इसे TVF Play पर देखा जा सकता है।

KOTA FACTORY

amit sadh mohit raina and jettu bhaiya are the best actors on ott platform

कोटा फैक्ट्री के दो सीजन आ चुके हैं, जिसमें से पहला सीजन TVF Play और दूसरा सीजन Netflix पर देखा जा सकता है। फिल्म राजस्थान कोटा में मौजूद आईआईटी की तैयारी कराने वाली इंस्टीट्यूट पर आधारित हैं, जहां हर साल हजारों की संख्या में देशभर से स्टूडेंट आईआईटी की पढ़ाई करने आते हैं। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार का नाम Jettu Bhaiya ही है जो एक टीचर की भूमिका में है। इस किरदार में वह एक जान सी डाल देते हैं और वह सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जिंदगी की बातें बताते हुए छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं। इसे भी पढ़ें: OTT के ‘बेताज बादशाह’ हैं ये एक्टर, अपनी दमदार एक्टिंग से मचा रखा है भौकाल

Cheesecake

cheesecake

वेब सीरीज Cheesecake को MX Player पर देखा जा सकता है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार और आकांक्षा ठाकुर की जोड़ी है जो कि ओटीटी की दुनिया के शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी के तौर पर फेमस हैं। डिजिटल की दुनिया में इन्हें काफी पसंद किया जाता है। ‘चीजकेक’ में दोनों एक शादीशुदा जोड़े के रूप में है, जिनकी लाइफ में चानक चीजकेक नामक एक बेघर कुत्ता आ जाता है और इसके बाद उनकी लाइफ काफी बदल जाती है। फैमली के साथ देखने के लिए यह एक शानदार सीरीज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here