7,699 रुपये में लॉन्च हुआ 6GB RAM की पावर वाला itel Vision 3 Turbo

सस्ते स्मार्टफोंस बनाने में मशहूर टेक ब्रांड आईटेल आज फिर से भारतीय बाजार में अपना नया और कम कीमत वाला मोबाइल फोन लेकर आया है। यह नया स्मार्टफोन itel Vision 3 Turbo नाम के साथ लॉन्च हुआ है जिसका प्राइस सिर्फ 7,699 रुपये है। इस Cheap Mobile Phone में 6GB RAM की पावर के साथ ही 6.6 इंच लार्ज डिसप्ले और 5,000एमएएच बैटरी जैसी तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स भी मिलती है।

itel Vision 3 Turbo Price

itel Vision 3 Turbo 7,699 रुपये प्राइस पर इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसे Multi Green, Jewel Blue और Deep Ocean Blue कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन के साथ free one-time screen replacement सर्विस भी दे रही है जिसमें फोन खरीद के 100 दिन बाद तक डिस्पले को फ्री में बदला जाएगा।

itel Vision 3 Turbo Specifications

आईटेल विज़न 3 टर्बो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 720×1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो आईपीएस पैनल पर बनी है तथा 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। फोन डिसप्ले 269पीपीआई पर काम करती है तथा इसमें कंपनी ने जी+एफ इनसेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

itel Vision 3 Turbo एंड्रॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम पर पेश किया गया है जिसमें 3जीबी टर्बो रैम टेक्नोलॉजी भी शामिल है। इसके चलते जरूरत पड़ने पर यह आईटेक मोबाइल 6जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। 128जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ इसमें 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें: इंडिया में पहली बार बिकने जा रहे हैं ये 4 नए Realme Phone, देखें क्या है इनका नाम और कितना है प्राइस

फोटोग्राफी के लिए itel Vision 3 Turbo स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। मोबाइल के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक वीजीए लेंस दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

itel Vision 3 Turbo डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है। 3.5एमएम जैक व ओटीजी के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां यह स्मार्टफोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग व रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।