Exclusive : itel S23+ इसी महीने होगा इंडिया में लॉन्च, 15 हजार के बजट में मिलेगा 32MP Selfie Camera!

आईटेल ने जून 2023 में भारतीय बाजार में लो बजट स्मार्टफोन itel S23 लॉन्च किया था जो सिर्फ 8,799 रुपये में 50MP Camera और 16GB RAM की पावर लेकर आया था। वहीं अब कंपनी इस स्मार्टफोन का नेक्स्ट जेनरेशन अपग्रेडेड वर्ज़न itel S23+ भी इंडिया लेकर आ रही है। 91मोबाइल्स को आइटेल ए23 प्लस स्मार्टफोन से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है जिसकी फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

itel S23+ इंडिया लॉन्च डिटेल

91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स से जानकारी मिली है कि आइटेल एस23+ इसी महीने सितंबर में इंडिया में लॉन्च होगा। फिलहाल तय लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि अगले सप्ताह ब्रांड के पहले 5जी स्मार्टफोन itel P55 5G के साथ इसकी भी अनाउंसमेंट की जा सकती है। सूत्र के मुताबिक itel S23+ 15 हजार के बजट में लॉन्च किया जाएगा। यह लेटेस्ट स्मार्टफोन AMOLED 3D Curved डिस्प्ले के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा।

itel S23+ स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : आइटेल एस23+ स्मार्टफोन को 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्पले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 3डी एमोलेड कर्व्ड ​स्क्रीन होगी जिसके साथ इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।

फ्रंट कैमरा : itel S23+ स्मार्टफोन के साथ यह ब्रांड अपने स्मार्टफोंस के कैमरा सेग्मेंट में भी तगड़ा बदलाव करने वाला है। प्राप्त लीक के मुताबिक आगामी आइटेल एस23प्लस में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए itel S23 Plus को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

मैमोरी वेरिएंट्स : यह आइटेल स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एट्री ले सकता है। जिनमें 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल हो सकती है। itel S23+ में 8जीबी डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।