itel Color Pro 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले आए सामने, जल्द होगा फोन लॉन्च

Join Us icon

itel के Color Pro 5G मोबाइल को लेकर 91मोबाइल्स द्वारा सबसे पहले जानकारी शेयर की गई थी। वहीं, अब फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लेकर नया अपडेट सामने आया है। साथ ही ब्रांड ने भी कंफर्म कर दिया है कि आने वाले कुछ दिनों में नया डिवाइस भारतीय बाजार में दस्तक देगा। आइए, आगे itel Color Pro 5G मोबाइल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

itel Color Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • itel Color Pro 5G की डिटेल माय स्मार्ट प्राइस ने इंडस्ट्री के सूत्रों के जरिए शेयर की है।
  • बताया गया है कि नए आईटेल स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एलसीडी पैनल होगा। जिसमें एचडी+ रिजॉल्यूशन और सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलेगा।
  • आईटेल कलर प्रो 5G में MediaTek Dimensity 6080 5G चिपसेट मिलने की डिटेल बताई गई है। यह ऑक्टा-कोर 6nm प्रोसेस पर आधारित है।
  • नए स्मार्टफोन को ब्रांड NRCA (5G++) तकनीक के साथ लॉन्च कर सकता है। जो नेटवर्क कवरेज के मामले में बढ़िया प्रदर्शन और ट्रू 5G एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
  • एनआरसीए स्मार्टफोन को कमजोर नेटवर्क सिग्नल वाले क्षेत्रों में 4जी पर वापस लौटे बिना 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करता है।
  • आईटेल ने पुष्टि की है कि itel Color Pro 5G में IVCO तकनीक मिलेगी। जिससे सूरज की रोशनी पड़ने पर बैक पैनल कलर बदलेगा।

itel Color Pro 5G डिजाइन और कीमत (संभावित)

itel Color Pro 5G फोन के टीजर पोस्टर को देखकर लगता है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश की पेशकश की जाएगी। जबकि फ्रंट पैनल पर वॉटर ड्रॉप नॉच पैनल मिलने की जानकारी मिली है। आखिर में अगर कीमत की बात करें तो सूत्रों के अनुसार आईटेल कलर प्रो 5G स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है। इसे कंपनी 12 से 15 हजार रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here