iQOO Z9 Turbo+ 5G फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेगा ये वाला ताकतवर प्रोसेसर

Join Us icon
iQOO Z9 Turbo

आइकू कंपनी टेक मार्केट में ‘ज़ेड’ सीरीज के तहत iQOO Z9x, Z9x और Z9 Turbo स्मार्टफोन पेश कर चुकी है और इस सीरीज में नया मोबाइल iQOO Z9 Turbo+ भी जल्द जोड़ा जा सकता है। एक ताजा लीक में आइकू ज़ेड9 टर्बो प्लस के चिपसेट की जानकारी सामने आई है जिसके साथ ही कहा गया है कि कंपनी आने वाले दिनों में यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

iQOO Z9 Turbo+ का प्रोसेसर

लीक के अनुसार आइकू जेड9 टर्बो+ MediaTek Dimensity 9300+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है तथा इस 8-कोर प्रोसेसर में 3.4GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X4 कोर, 2.85GHz वाले तीन Cortex-X4 कोर तथा 2.0GHz वाले चार Cortex-A720 कोर शामिल हैं।

iQOO Z9 Turbo+ लॉन्च (अनुमानित)

पुख्ता तो नहीं है लेकिन उम्मीद की जा सकती है अगले महीने यानी जुलाई में आइकू जेड9 टर्बो+ टेक मार्केट में उतारा जा सकता है। यह मोबाइल सबसे पहले चाइना में सेल के लिए उपलब होगा जो बाद में अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। बताते चलें कि इस वक्त इंडिया में iQOO Z9 5G फोन ₹19,999 में तथा iQOO Z9x ₹12,999 की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

iQOO Z9 Turbo

  • 6.78″ 1.5के एमोलेड 144हर्ट्ज़ स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3
  • 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 80वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 6,000एमएएच बैटरी

प्राइस : फोन का बेस मॉडल 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वाला है जिसका रेट 1999 yuan यानी 23,500 रुपये के करीब है। वहीं मोबाइल के सबसे बड़े वेरिएंट में 16GB रैम + 512GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 2599 yuan (तकरीबन 29,900 रुपये) है।

स्क्रीन : आइकू ज़ेड9 टर्बो 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह एमोलेड पैनल पर बनी है जिसपर 144हर्ट्ज़ रेट, 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर : iQOO Z9 Turbo एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजन ओएस 4 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है।

मैमोरी : चीन में यह फोन 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इनमें 256जीबी स्टोरेज तथा 512जीबी स्टोरेज मिलती है। यह आइकू फोन LPDDR5x RAM + UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9 Turbo में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर मौजूद है जो ओआईएस तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। वहीं साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह आइकू मोबाइल 6,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

अन्य फीचर्स : आइकू ज़ेड9 टर्बो स्मार्टफोन आईपी64 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, इंफ्रारेड सेंसर और एनएफसी जैसे विकल्प मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here