10 हजार रुपये से सस्ता 5G Phone हो सकता है जल्द इंडिया में लॉन्च, जानकारी आई सामने

Join Us icon
iQOO Z9x 5G

iQOO Z9 और iQOO Z9x के अब कंपनी भारत में इसी सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Lite भी लॉन्च कर सकती है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह लाइट वर्जन सीरीज के सभी मोबाइल्स से सस्ता होगा। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी आइकू ज़ेड9 लाइट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन एक नए लीक में इस स्मार्टफोन की प्राइस रेंज व अन्य डिटेल्स सामने आ गई है।

iQOO Z9 Lite प्राइस (लीक)

आइकू ज़ेड9 लाइट एक लो बजट स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। लीक के मुताबिक यह मोबाइल 4GB RAM + 128GB Memory और 6GB RAM + 128GB Memory के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। 4जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होकर 6जीबी की रेट 11,999 रुपये तक जा सकता है।

iQOO Z9x 5G

iQOO Z9 Lite स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अपकमिंग आइकू मोबाइल MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी से लैस किए जाने की उम्मीद है। बहरहाल पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स व अन्य डिटेल्स के लिए कंपनी अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।

iQOO Z9x प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स

प्राइस : आइकू ज़ेड9एक्स का 4GB वेरिएंट ₹12,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं मोबाइल के 6GB RAM का रेट ₹14,499 तथा 8GB RAM का प्राइस ₹15,999 है। ये तीनों मॉडल 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

डिस्प्ले : iQOO Z9x 5G फोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की FHD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी पैनल पर बनी है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1000nits हाई ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर : आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए आइकू फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए iQOO Z9x 5G फोन तगड़ी 6,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। ब्रांड के मुताबिक इसे सिर्फ 30 मिनट चार्ज पर लगाकर 10 घंटे लगातार मूवी या वीडियो देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here