iQOO Z9 Lite 5G जुलाई में हो सकता है लॉन्च, कम कीमत में मिल सकते हैं ये फीचर्स

Join Us icon
iqoo-z9-lite-5g-mid-july-launch-and-color-options-leaked

आईक्यू अपनी जेड9 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ा जा सकता है जिसे भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च होने की बात कही जा रही है। यह iQOO Z9 Lite 5G नाम से इंडिया में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही फोन के कलर ऑप्शन को लेकर भी डिटेल सामने आई है। बता दें कि पूर्व लीक के अनुसार डिवाइस कम कीमत में एंट्री ले सकता है। आइए, आगे ताजा जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G लॉन्च टाइमलाइन और कलर ऑप्शन (लीक)

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने iQOO Z9 Lite 5G की जानकारी दी है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि टिपस्टर ने आईक्यू के पहले एंट्री लेवल स्मार्टफोन iQOO Z9 Lite को लॉन्च करने के बात लिखी है। यह भी बताया गया है कि फोन जुलाई मध्य में पेश हो सकता है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो कहा गया है कि यह ब्राउन और ब्लू जैसे दो कलर में बाजार में आ सकता है।

iQOO Z9 Lite 5G डिटेल्स

रिपोर्ट के अनुसार iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन Vivo T3 Lite 5G का रिब्रांड वर्जन बनकर आ सकता है। यह मोबाइल भारतीय बाजार में 27 जून को पेश होने वाला है। यानी कि इस वीवो फोन के लॉन्च के बाद जुलाई के महीने में सब ब्रांड iQOO नया Z9 Lite 5G मॉडल ला सकता है।

iQOO Z9 Lite 5G की कीमत (लीक)

पूर्व लीक के अनुसार iQOO Z9 Lite 5G फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये सामने आई है। जबकि 6GB रैम + 128GB मेमोरी ऑप्शन को 11,999 रुपये का बताया गया है।

iQOO Z9 Lite 5G स्पेसफोकेशंस (संभावित)

  • iQOO Z9 Lite 5G को लेकर अनुमान है कि इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • फोन में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की जानकारी मिली है।
  • आईक्यू अपने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी से लैस रख सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here