मात्र 9,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च हुआ iQOO Z9 Lite 5G, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
iQOO Z9 Lite 5G

आईक्यू ने अपनी जेड9 सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ते हुए नया और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे iQOO Z9 Lite 5G नाम से भारतीय बाजार में एंट्री मिली है। खास बात यह है कि कम कीमत में डिवाइस दमदार फीचर्स और डिजाइन के साथ आया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, IP64 रेटिंग, एक्सटेंडेड तकनीक के साथ 12जीबी तक रैम, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट जैसे कई स्पेसिफिकेशंस हैं। आइए, आगे फोन की फुल डिटेल जानते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता

iQOO Z9 Lite 5G फोन को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इसके 4जीबी रैम +128 स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये है। जबकि 6जीबी रैम +128 मॉडल 11,499 रुपये का है। फोन को एक्वा फ्लो (ब्लू) और मोचा ब्राउन जैसे दो कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल अमेजन और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर आने वाले 20 जुलाई से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसके अलावा ऑफर्स की बात करें तो फोन पर 500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जिसकी मदद से बेस मॉडल 9,999 रुपये और टॉप मॉडल 10,999 रुपये का पड़ेगा।

iQOO Z9 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.56 इंच डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट
  • 6GB रैम+128GB स्टोरेज
  • 50MP AI रियर कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • आईपी64 रेटिंग
  • एंड्राइड 14

डिस्प्ले: iQOO Z9 Lite 5G में कंपनी ने यूजर्स को बढ़िया स्क्रीन क्वालिटी प्रदान करने के लिए 6.56 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया है। इस पर यूजर्स को हाई रिजॉल्यूशन , 840निट्स ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

चिपसेट: फोन के चिपसेट की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 की पेशकश है। यह 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। इस ऑक्टा कोर प्रोसेसर को अंतूतू साइट पर 414,564 के करीब अंक प्राप्त हुए हैं।

स्टोरेज और रैम: डाटा स्टोर करने के लिए iQOO Z9 Lite 5G में कंपनी ने 6GB रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया है। यही नई डिवाइस 1टीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट और 6GB एक्सटेंडेड रैम के साथ आता है। यानी यूजर्स 12 जीबी तक रैम और 1टीबी तक स्टोरेज उपयोग कर सकते हैं।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: iQOO Z9 Lite 5G को चलाने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी का उपयोग किया है इस बड़ी बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी है।

अन्य: डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G एंड्राइड 14 आधारित फन टच ओएस 14 पर काम करता है। फोन के साथ 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।


iQOO Z9 Lite Price
Rs. 10,499
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

iQOO Z9x Rs. 12,998
77%
vivo T3 Lite Rs. 10,999
74%
Moto G34 Rs. 12,800
77%
Xiaomi Redmi 13 5G Rs. 13,999
79%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here