iQOO Z9 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, फोन हुआ गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट

Join Us icon
iqoo-z9-lite-5g-google-play-console-listing-specifications

आईक्यू आने वाले कुछ दिनों में अपनी Z9 सीरीज का विस्तार करेगा। इसके तहत iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। बता दें कि इसे कम कीमत में एंट्री मिलने के बात कही जा रही है। इसके साथ ही डिवाइस लॉन्च से पहले गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस लिस्टिंग में स्पॉट हुआ है। जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की डिटेल मिली है। आइए, आगे जानते हैं की ताजा सर्टिफिकेशन में क्या रिवील हुआ है।

iQOO Z9 Lite 5G गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

  • गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में iQOO Z9 Lite 5G को I2306 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। जबकि मोबाइल का नाम ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन पर इसी मॉडल नंबर के साथ सामने आ चुका है।
  • लिस्टिंग के मुताबिक डिवाइस में 4GB रैम की पेशकश की जा सकती है। हालांकि लॉन्च के वक्त और भी वैरियंट आने की उम्मीद है।
  • डिवाइस MT6853T कोड नाम के चिपसेट के साथ देखा गया है। जो MediaTek Dimensity 800U हो सकता है।
  • ऊपर बताए गए चिपसेट में यूजर्स को 2Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही Mali-G57 MC3 जीपीयू मिल सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर बेस्ड बताया गया है।
  • बता दें कि iQOO Z9 Lite डिवाइस को पिछले महीने लॉन्च हुए वीवो टी3 लाइट का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। हालांकि इसमें टी3 लाइट से अलग चिपसेट सामने आया है।

iqoo-z9-lite-5g-google-play-console-listing-specifications

iQOO Z9 Lite 5G डिजाइन (गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग)

  • गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में iQOO Z9 Lite 5G का रेंडर भी है। यह भी सामने आया है कि इसमें 720×1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 300 PPI पिक्सेल डेंसिटी वाला डिस्प्ले मिल सकता है।
  • रेंडर इमेज को देखकर नया डिवाइस वीवो टी3 लाइट की तरह ही लगता है।
  • फोन के सामने की तरफ पंच-होल डिस्प्ले और बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है।

Vivo T3 Lite के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: वीवो टी3 लाइट में 6.56 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। यह स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट, 1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269 पीपीआई और 840 निट्स ब्राइटनेस से लैस है।
  • चिपसेट: डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू लगाया गया है।
  • स्टोरेज और रैम: मोबाइल में 4GB रैम +128GB और 6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज है। यही नहीं 6GB तक वर्चुअल रैम तकनीक भी दी गई है।
  • कैमरा: मोबाइल में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का लेंस मिलता है।
  • बैटरी: वीवो टी3 लाइट में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल जाती है।



Best Competitors

vivo T3x Rs. 13,499
77%
Moto G34 Rs. 11,273
77%
iQOO Z9x Rs. 12,999
77%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here