iQOO ने लॉन्च किया बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 5000mAh बैटरी और 13MP डुअल कैमरा

Join Us icon
iQOO U5e 5G

iQOO ने होम मार्केट चीन में चुपके से नया स्मार्टफोन iQOO U5e को लॉन्च कर दिया है। Vivo के सब ब्रांड iQOO का यह स्मार्टफ़ोन सबसे कम क़ीमत में आने वाला 5G स्मार्टफ़ोन है। आइकू का यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इससे पहले आइकू U5 सीरीज़ के दो स्मार्टफ़ोन iQOO U5 और iQOO U5x को लॉन्च कर चुका है। ये दोनों स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको iQOO U5e स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

iQOO U5e : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iQOO U5e स्मार्टफोन में 6.51-इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है, जिसमें टीयरड्रॉप नॉच दिया गया है। आइकू के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रेजलूशन HD+, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रिफ्रेश रेट 60Hz और पिक्सल डेनसिटी 269ppi है। इस स्मार्टफोन के साइज की बात करें तो यह 164 x 75.84 x 8.25mm और वजन 193 ग्राम है। इसके साथ ही iQOO U5e स्मार्टफोन में 8MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO U5e

iQOO U5e स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन का फ्रंट और रियर कैमरा Full HD वीडियो रिकॉर्ड करता है। इस फोन के दाएं ओर दिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

iQOO U5e स्मार्टफोन 5G-रेडी डिवाइस है जो कि मीडियाटेक के Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 6 GB तक की LPDDR4x RAM और 128 GB तक का UFS 2.1 स्टोरेज दिया गया है। आइकू के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग दिया गया है।

iQOO का यह फोन Android 12 OS पर आधारित OriginOS Ocean पर रन किया गया है। इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल SIM सपोर्ट, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। आईकू का यह स्मार्टफोन Vivo Y33s 5G का रिब्रांड वर्जन है जो कि चीन में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा और Snapdragon 778G+ प्रोसेसर वाला सबसे पतला 5G फोन सिर्फ 1263 रुपये की EMI पर, डिटेल में जानें क्या है ऑफर

iQOO U5e कीमत

iQOO U5e स्मार्टफोन को चीन में दो वेरिएंट – 4 GB रैम + 128 GB स्टोरेज और 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,399 युआन (करीब रुपये) और 1,499 युआन (करीब रुपये) है। ये स्मार्टफोन डार्क ब्लैक और सिल्वर व्हाइट कलर में पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here