iQOO Neo6 स्मार्टफोन Google पर हुआ लिस्ट, Snapdragon 888 प्रोसेसर और 12GB RAM से होगा लैस

Join Us icon

iQOO इन दिनों iQOO 9 series पर काम कर रहा है। यह फोन भारत में जनवरी या फरवरी 2022 में पेश किया जा सकता है। वीवो का सब-ब्रांड ग्लोबल चिपसेट की कमी के चलते iQOO 8 सीरीज को भारत में पेश नहीं कर पाया था। ऐसा नहीं है कि कंपनी सिर्फ़ iQOO 9 series पर काम नहीं कर रही हैं बल्कि कंपनी Neo सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन पर भी काम कर रही है। कंपनी का अपकमिंग iQOO Neo6 स्मार्टफोन को MySmartPrice ने Google Play Console पर मॉडल नंबर V2154A के साथ स्पॉट किया गया है। iQOO के इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग से फोन की डिस्प्ले, चिपसेट और दूसरी स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं। अटकलें है कि यह स्मार्टफोन चीन में 2022 के पहले क्वार्टर में पेश किया जा सकता है।

iQOO Neo6 के स्पेसिफिकेशन्स (गूगल प्ले कंसोल)

iqoo-neo6-1

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की Google Play Console लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ और रेजलूशन 1,080 X 2,400 पिक्सल और Android 11 पर आधारित Origin OS 1.0 कस्टम स्किन पर आधारित है। आईक्यूओओ का यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 888 5G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU दिया जाएगा।

इस लिस्टिंग में स्मार्टफ़ोन का रेंडर भी देखने को मिलता है। इस स्मार्टफ़ोन में कर्व ऐज के साथ पंच होल कटआउट वाली डिस्प्ले मिलती है। इस स्मार्टफ़ोन के दाएं ओर पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। फिलहाल कैमरा के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। 3C सर्टिफिकेशन्स से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फिलहाल iQOO Neo 6 के बारे में इतना ही जानकारी उपलब्ध है, लेकिन रूमर्स हैं कि कंपनी iQOO Neo6 SE और Neo 5s पर भी काम कर रही है। इन स्मार्टफ़ोन को कब लॉन्च किया जाएगा फ़िलहाल इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here