iQOO Neo 6 स्मार्टफोन भारत में Snapdragon 870 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन का इंडिया वेरिएंट चाइनीज वेरिएंट से काफी अलग होगा। आईकू का यह स्मार्टफोन Neo सीरीज के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है।

Join Us icon

Vivo का सब-ब्रांड iQOO ने कुछ हफ्तों पहले होम मार्केट चीन में iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। iQOO का यह स्मार्टफोन मिड-प्रीमियम प्राइस रेंज में अब भारत में एंट्री को तैयार है। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आने वाला यह सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। आईकू ने जल्द ही iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन के इंडिया लॉन्च से पहले इस स्मार्टफ़ोन के इंडिया वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने आई है।

Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

91 मोबाइल्स को मिली जानकारी के मुताबिक, iQOO Neo 6 स्मार्टफोन का इंडिया वेरिएंट चाइनीज वेरिएंट से काफी अलग होगा। आईकू का यह स्मार्टफोन Neo सीरीज के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है। iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन को भारत में क्वालकॉम के Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही आइकू का यह स्मार्टफोन 80W फ़ास्ट चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है।

iqoo-neo-6

टिपस्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक़, iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को भारत में 30,000 रुपये से 35,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। आइकू के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन की मार्केट में सीधी टक्कर Realme, Xiaomi और OnePlus से होनी है।

iQOO Neo 6 स्पेसिफिकेशन्स (चाइनीज़ वेरिएंट)

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को चीन में 6.62-इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ (2400×1080पिक्सल), रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 360hz है। आइकू का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर, 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को 4,700mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। आइकू का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित Origin OS पर रन करता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर सेटअप, डुअल लीनियर मोटर और नॉइस रिडक्शन अल्गोरिद्म सपोर्ट के साथ आता है। यह भी पढ़ें : गूगल ने Play Store पर मौजूद सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर लगाया बैन

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP पोर्टेट सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आइकू के इस फोन का रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और 4K 60fps शूटिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone(1) स्मार्टफोन के भारत लॉन्च पर लगी मुहर, Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here