iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन चीन में 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। वीवो के सब-ब्रांड आईकू का यह स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग iQOO Neo6 स्मार्टफोन साल 2021 में लॉन्च हुए iQOO Neo5 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जिसे कंपनी ने OIS-सपोर्ट वाले 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम के Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को गीकबेंच और TENNA प्लेटफॉर्म पर मॉडल नंबर V2196A के साथ लिस्ट किया गया है। इन लिस्टिंग के जरिए फोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई है। इसके साथ ही iQOO Neo 6 स्मार्टफोन के डिजाइन कंपनी के चाइना वेबसाइट के जरिए सामने आ चुके हैं। अब iQOO ने इस स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स भी सामने आ चुके हैं।

iQOO Neo 6 टीजर

iQOO ने Weibo पोस्ट के जरिए जानकारी शेयर की है यह फोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन चीन में iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को 13 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को लो-लाइट और स्पोर्ट्स इवेंट के लिए पेश किया गया है।

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को 6.62-इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में AMOLED पैनल और Full-HD+ रेजलूशन के साथ पेश किया जाएगा। फोन में Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन 12GB तक रैम और 256 तक GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 4,700mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है।

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन Android 12 पर रन करेगा। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन का साइज 163×76.16×8.5mm और 5G कनेक्ट्विटी के साथ पेश किया जा सकता है। गीकबेंच की लिस्टिंग पर iQOO Neo 6 स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 1193 पॉइन्ट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 3523 पॉइन्ट्स का स्कोर किया है। यह फोन ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Vivo S15 Pro और Vivo S15 स्मार्टफोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आी है। संभव है कि आने वाले दिनों में आइकू के स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। iQOO का कहना है कि वह Neo सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च करेगा। यह भी पढ़ें :  108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 9 4G, कम रेट में मिलेंगा शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro