iQOO Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन Snapdragon 870 प्रोसेसर और 64MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

iQOO का लेटेस्ट iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, दमदार बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है।

Join Us icon
iQOO Neo 6 SE 5G Smartphone Launched with Snapdragon 870 Processor and 64MP CameraiQOO Neo 6 SE 5G Smartphone Launched with Snapdragon 870 Processor and 64MP Camera

iQOO ने चीन में Neo ब्रांड का नया मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन कंपनी के पिछले महीने लॉन्च किए iQOO Neo 6 स्मार्टफोन का टोन डाउन वेरिएंट है। iQOO का लेटेस्ट iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 800 सीरीज, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, दमदार बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है।

iQOO Neo 6 SE की कीमत

iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन 8GB/128GB वेरिएंट को CNY 1,999 (करीब 23,100 रुपये) की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही 8GB/256GB और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट को आइकू को कंपनी ने क्रमश: CNY 2,299 (करीब 26,550 रुपये) और CNY 2,499 (करीब 28,850 रुपये) की कीमत में पेश किया है। iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को ऑरेंज, इंटरस्टेलर और निऑन कलर में पेश किया गया है।

iQOO Neo 6 SE 5G Smartphone Launched with Snapdragon 870 Processor and 64MP Camera

iQOO Neo 6 SE स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन को 12GB तक की LPDDR4x RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। आईकू का यह स्मार्टफोन एंड्रॉड 12 पर आधारत OriginOS Ocean पर रन करता है।

iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन को 6.62-इंच के FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस डिस्प्ले का मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ आइकू का यह स्मार्टफोन 4,700 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

iQOO Neo 6 SE 5G Smartphone Launched with Snapdragon 870 Processor and 64MP Camera

iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है जो OIS सपोर्ट करता है। इस फोन में 8 MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा यूनिट दिया गया है। इस फ़ोन में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा शूटर दिया गया है। यह भी पढ़ें : सबसे पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरे के साथ OnePlus 10 Ultra करेगा एंट्री, लीक हुई खूबियां

iQOO Neo 6 SE स्मार्टफोन में X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। आईकू के फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2, NFC, 5G, 4G LTE, Wi-Fi दिया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo Y75 4G स्मार्टफोन भारत में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here