Exclusive : iQOO 8 और iQOO 8 Legend स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च

Join Us icon

iQOO ने होम मार्केट चीन में अगस्त महीने में iQOO 8 और 8 Pro स्मार्टफ़ोन को चीन में लॉन्च किया था। ये स्मार्टफ़ोन iQOO 7 लाइनअप के सक्सेसर हैं। iQOO 7 और iQOO 7 Legend स्मार्टफोन को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी iQOO 8 सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 91mobiles को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक iQOO 8 Legend स्मार्टफोन भारत में दिवाली से ठीक पहले लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले पिछली रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन iQOO 8 के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि भारत में iQOO 8 और iQOO 8 Legend की स्पेसिफिकेशन्स चीन की तरह होंगे।

iQOO 8 और iQOO 8 Legend के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 8 Legend स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए iQOO 8 Pro का रिब्रांड होगा। इस फोन में 6.78-इंच का 2K Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी 92.2 प्रतिशत, 517 PPI, HDR10+, Dolby Vision, और कलर गौमट DCI-P3 है। फोन के रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP (f/1.75 aperture) Sony IMX766V है, जो गिम्बल स्टेबलाइजेशन, 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 16MP पोर्टेड लेंस दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा और इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

iqoo-8-8-pro

iQOO 8 Legend स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 Plus चिपसेट और Adreno 660 GPU के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में पंच होल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फ़ोन की डिस्प्ले कर्व ऐज दिया जाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, 4G, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, GPS, Bluetooth v5.2, और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। यह फोन Android 11 पर आधारित OriginOS 1.0 कस्टम स्किन पर दिया जाएगा। यह फोन 4,500mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। iQOO 8 Legend फोन को 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा।

स्टेंडर्ड iQOO 8 स्मार्टफोन की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट और Adreno 660 GPU के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा। यह फोन Android 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर रन करेगा। फोन का साइज 159.06×75.14×8.63mm और वजन 199.9 ग्राम है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,350mAh की बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग दी जाएग। फोन में 6.56-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1,080 X 2,376 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.76 होगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में मिलेगा 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

iqoo-8-pro-bmw-colour

iQOO 8 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 48MP Sony IMX598 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इस फोन में 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 13MP पोर्टेड लेंस दिया जा सकता है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो 5G, 4G, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, GPS, Bluetooth v5.2, और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : PhonePe ने यूज़र्स दिया झटका, UPI के ज़रिए मोबाइल रिचार्ज करना पड़ेगा महंगा

लेटेस्ट वीडियो : Samsung A52S 5G vs M52 vs M42 vs M32: कौन है दमदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here