iQOO 13 सीरीज के बारे में आया अपडेट, मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट

Join Us icon
iqoo-13-series-chipset-display-specifications-leaked
Highlights

  • 12 की अपग्रेड श्रृंखला iQOO 13 को लेकर लीक सामने आया है।
  • फोंस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट की पेशकश की जा सकती है।
  • नई सीरीज में बैटरी और फास्ट चार्जिंग में बढ़ोतरी हो सकती है।

आईक्यू ने होम मार्केट चीन में अपनी 12 सीरीज पेश कर दी है। इसका एक फोन भारत में भी पेश हुआ है। वहीं, अब इसकी अपग्रेड श्रृंखला iQOO 13 आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है इसके तहत iQOO 13 और iQOO 13 Pro आ सकते हैं। हालांकि अभी इसमें काफी समय बचा है, इससे पहले लीक में दोनों मॉडल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।

iQOO 13 सीरीज स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • iQOO 13 सीरीज के बारे में माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर मोबाइल चाइना और स्मार्ट पिकाचु ने डिटेल बताई है।
  • लीक के अनुसार iQOO 13 सीरीज में कथित तौर पर iQOO 13 और iQOO 13 Pro जैसे दो वैरियंट आ सकते हैं।
  • बताया गया है कि सामान्य मॉडल में 1.5K रिजॉल्यूशन फ्लैट डिस्प्ले की सुविधा मिल सकती है। जबकि iQOO 13 Pro में 2K रिजॉल्यूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
  • ताजा डिटेल में सामने आया है कि आईक्यू ब्रांड नए फोंस के लिए सैमसंग और BOE से डिस्प्ले ले सकता है।
  • प्रोसेसर को लेकर मिली डिटेल के अनुसार iQOO 13 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट की पेशकश की जा सकती है। यह अब तक का सबसे पावरफुल क्वॉलकॉम चिप होगा जो अभी बाजार में नहीं आया है।
  • लीक में यह भी कहा गया है कि iQOO 13 सीरीज के बैटरी साइज और फास्ट चार्जिंग में बढ़ोतरी हो सकती है।

iQOO 12 के स्पेसिफिकेशंस

यह आईक्यू मोबाइल मॉडल दिसंबर 2023 में आया था जिसके स्पेसिफिकेशंस आप आगे पढ़ सकते हैं।

  • डिस्प्ले: iQOO 12 में 1260 × 2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। जो अब तक का सबसे तेज चिपसेट है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 750 GPU मिलता है।
  • स्टोरेज: फोन के लिए 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज तक का ऑप्शन है। इसमें एक्सटेंटेड रैम की सुविधा भी है, जिससे आप 24GB तक का पावर उपयोग कर सकते हैं।
  • कैमरा: iQOO 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV50H प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन1 अल्ट्रावाइड और 64 मेगापिक्सल OV64B टेलीफोटो लेंस है। वहीं, फ्रंट पर 16MP कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: iQOO 12 में यूजर्स को 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।



Best Competitors

OnePlus 12 Rs. 64,999
97%
OnePlus 12R Rs. 39,998
93%
iQOO Neo 9 Pro Rs. 36,999
93%
vivo X100 Rs. 63,999
96%
See All Competitors

iQOO 12 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here