iQOO 10 सीरीज के स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर और तगड़े फ़ीचर्स के साथ करेंगे एंट्री, जानें क्या होंगी खूबियां

iQOO 10-सीरीज के स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाएंगे।

Join Us icon
iQOO 9T India launch in july with qualcomm snapdragon 8 gen 1 specs price leak

iQOO को लेकर खबर है कि वह इन दिनों अपने नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप लाइनअप iQOO 10 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो के सब ब्रांड iQOO 10 सीरीज को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। अपकमिंग iQOO 10 सीरीज के लॉन्च टाइमलाइन, मॉडल नंबर और प्रोसेसर की जानकारी भी सामने आी है। पॉपुलर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी शेयर की है। iQOO के ये स्मार्टफोन इस साल के तीसरे क्वार्टर यानी – जुलाई और सितंबर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO 10-सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल कहा जा रहा है कि यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसरके साथ पेश किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने iQOO 9-सीरीज को Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। इसके साथ ही टिपस्टर ने जानकारी दी है कि Vivo इन दिनों अपने फ्लैगशिप कैमरा स्मार्टफ़ोन पर भी काम कर रहा है। यहां हम आपको iQOO के अपकमिंग फ़्लैगशिप iQOO 10 लाइनअप के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iQOO 10-सीरीज लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स


टिपस्टर की माने तो iQOO 10-सीरीज के दो मॉडल नंबर – PD2217 और PD2218 पर कंपनी इन दिनों काम कर रही है। ये दो स्मार्टफोन iQOO 10 Pro और वनीला iQOO 10 स्मार्टफोन हो सकते हैं। टिपस्टर पारस गुगलानी ने इन दोनों मॉडल नंबर को रिपोर्ट किया है। उनके मुताबिक V2217A(iQOO 10) और V2218A(iQOO 10 Pro) होंगे।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि iQOO 10-सीरीज के स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाएंगे। आइकू के नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन जुलाई और सितंबर 2022 में लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके साथ ही फिलहाल iQOO 10-सीरीज के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि उम्मीद है आने वाले दिनों इन स्मार्टफोन के बारे में और भी जानकारी मिल सकती है। यह भी पढ़ें : iQoo Neo 6 भारत में 31 मई को करेंगा एंट्री, Snapdragon 870 5G के साथ लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन

Vivo भी कर रहा चौंकाने की तैयारी

इसके साथ ही टिपस्टर ने यह भी बताया है कि Vivo भी इन दिनों अपने फ्लैगशिप कैमरा स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का कैमरा Vivo X80-सीरीज में दिए Samsung GNV कैमरा सेंसर से तगड़ा होगा। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि वीवो का यह स्मार्टफोन Vivo X80-सीरीज या Vivo X90-सीरीज का मैंबर होगा। संभव है कि कंपनी नए नाम से इस फ़ोन को लॉन्च कर सकती है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा के साथ Vivo X80 और X80 Pro 5G इंडिया में हुए लॉन्च, तगड़े फीचर्स के साथ iPhone 13 से लेंगे पंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here