Free में IPL 2023 दिखाकर Ambani कमाएंगे करोड़ों, जानें कैसे

Highlights

IPL 2023 के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के जरिए ऑनलाइन की जाएगी। यानी, दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि इस आईपीएल को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भले ही दर्शकों को इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन न लेना पड़े और फ्री आईपीएल मैच देखने को मिलें। लेकिन, इस फ्री से भी Ambani करोड़ों रुपये कमा लेंगे। आइए आगे आपको जानकारी देते हैं कि कैसे होगा ये कमाल।

IPL के लिए रिलायंस ने खर्च किए अरबों रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस ने 2.7 बिलियन डॉलर यानी करीब 2,23,49,88,45,000 रुपये खर्च करने के बाद आईपीएल के मीडिया राइड्स खरीदे हैं। वहीं, अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी मोटी रकम खर्च करने के बाद फ्री में आईपीएल 2023 दिखाकर अंबानी कैसे पैसा कमाएंगे तोआपको बता दें कि आपको फ्री में मैच दिखाकर भी कंपनी करोड़ों रुपये काम लेंगे।

एक मैच से देखने के लिए खर्च करने होंगे 28 रुपये

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि 3 घंटे के मैच में लिए मोबाइल पर मैच देख रहे दर्शकों को कम से कम 2 जीबी डाटा की जरूरत होगी। हालांकि भारत को दुनिया का सबसे सस्ता डाटा देने वाला कहा जाता है, लेकिन इसकी कीमत लगभग 14 रुपये प्रति जीबी है। इसका मतलब जियो ऐप पर लाइव मैच देखने के लिए यूजर्स को 28 रुपये खर्च करने होंगे।

वहीं, कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच 52 दिनों में खेले जाएंगे। इसका मतलब यह है कि मोबाइल या कनेक्टेड टीवी पर सभी 74 मैच देखने के लिए 2,072 रुपये के डाटा की आवश्यकता यूजर्स को पड़ेगी। वहीं, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के लेटेस्ट ग्राहक डाटा के अनुसार, रिलायंस जियो का सक्रिय ग्राहकों की वर्तमान संख्या लगभग 425 मिलियन है।

ऐसे में आप हिसाब लगा सकते हैं कि मिलियन ग्राहको एक मैच भी देखते हैं तो डाटा के ऊपर 11,900 मिलियन रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, मीडिया नेटवर्क अपने मुफ्त आईपीएल के माध्यम से 500 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने की उम्मीद है। इतना ही नहीं कंपनी एड के जरिए करोड़ों रुपये कमाने की योजना पर काम कर रही है।