फ्री में JioCinema पर देख सकेंगे आईपीएल के सभी मैच, आज होगा GT और CSK के बीच पहला मुकाबला

Highlights

क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस बार जियो सिनेमा ऐप पर 4K में मुफ्त स्ट्रीम किया जाने वाला है। 2023 इंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा, जहां कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब जीत चुकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। इस बार 4K में Jiocinema के माध्यम से IPL मैचों की (Watch IPL 2023 for free in 4K on Jio Cinema) स्ट्रीमिंग की जाएगी। अगर आप भी बिना पैसे खर्च करे टाटा आईपीएल 2023 के सभी मैच लाइव और फ्री देखना चाहते हैं तो इसकी जानकारी आपको नीचे फुल डिटेल में दी गई है।

JioCinema पर फ्री में देख सकेंगे IPL 2023

आपको बता दें कि Jio Cinema भारत में हो रहे IPL 2023 का आधिकारिक लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। यह एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल समेत दूरसंचार सेवाओं के यूजर्स को आईपीएल में खेले जा रहे सभी मैचों को मुफ्त में ऑनलाइन स्ट्रीम करने की परमिशन देता है।

JioCinema आईपीएल के प्रत्येक खेल के प्री-मैच और पोस्ट-मैच की पेशकश भी करेगा, जिसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के ऐप और वेबसाइट के माध्यम से स्ट्रीम किया जा सकेगा है। JioCinema ऐप के माध्यम से TATA IPL 2023 को मुफ्त में ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए मोबाइल फोन और लैपटॉप / पीसी पर Jio Cinema ऐप डाउनलोड करने का तरीका आगे बताया गया है।

देखें कौनसी टीम का मैच कब और किससे

IPL 2023 फ्री में देखने के लिए ऐसे डाउनलोड करें Jio Cinema ऐप

on Android

on iPhone

इंस्टॉल हो जाने के बाद, Jio Cinema ऐप खोलें और अपने Jio मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। लॉग इन करने के दो तरीके हैं, एक OTP के माध्यम से और दूसरा Jio सिम के माध्यम से जिसमें ऐप आपके मोबाइल नंबर का अपने आप पता लगा लेगा।

IPL 2023 को ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए आपको लैपटॉप/पीसी पर Jio Cinema ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। आईपीएल मैच देखने के लिए बस, Jio Cinema वेब पेज पर जाएं और अपने Airtel, Jio, Vi या BSNL नंबर से लॉगिन करें।

क्या आप IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए टीवी पर Jio Cinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं?

लैपटॉप और मोबाइल फोन के अलावा यूजर्स अपने टीवी पर भी Jio Cinema कंटेंट देख सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं। Jio Cinema ऐप विभिन्न प्रदाताओं से कई टीवी पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है जैसे कि Tizen OS 2.4 और इसके बाद के वर्जन वाले सैमसंग टीवी, OS 6 और इसके बाद के वर्जन के साथ Fire TV, 7 और इसके बाद के संस्करण वाले एंड्रॉइड टीवी और अंत में, Apple TV ओएस 10 और ऊपर वाले।

क्या आपको Jio Cinema ऐप का उपयोग करने के लिए Jio सिम की आवश्यकता है?

आपको Jio Cinema ऐप का उपयोग करने के लिए Jio सिम की आवश्यकता नहीं है। इससे Airtel, Vi और BSNL यूजर्स अपने डिवाइस पर Jio Cinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और आईपीएल 2023 सहित इसकी कंटेंट को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

Jio Cinema support languages ?