31 मार्च से शुरू होगा IPL 2023, अंबानी ने किया फ्री में देखने का इंतजाम

Highlights

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के अनुसार IPL 2023 का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, 28 मई को फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। साथ ही यह पक्का हो गया है कि इस बार आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट्स जियो टीवी को दिए गए हैं। यानी इस बार आईपीएल के सभी मैच जियो यूजर्स के लिए Jio Cinema पर फ्री रहेंगे। इससे पहले आईपीएल के लाइव टेलिकास्ट के राइट हॉट स्टार के पास थे। आइए आगे आपको IPL 2023 Schedule की जानकारी देते हैं।

Jio Cinema पर देख सकेंगे IPL 2023

io Cinema पर इस बार IPL 2023 के मैचों को मुफ्त में स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि जियो यूजर्स बस अपने नंबर के माध्यम से जियो सिनेमा में लॉग इन कर आईपीएल के सभी मैच फ्री में देख पाएंगे। इसके लिए किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना होगा।

IPL 2023 Schedule

इस बार 52 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के महाकुंभ में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही हैं। सीजन कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले का आयोजन किया जाना है। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे।

पूरे देश में होंगे IPL 2023 के मैच

देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो-दो घरेलू मैच खेलेगी। इससे पहले 2022 में टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में खेला गया था। हालांकि, मुंबई-पुणे में लीग और अहमदाबाद-कोलाकात में प्लेऑफ मैच हुए थे।

IPL 2023 team list

  1. Gujarat Titans
  2. Mumbai Indians
  3. Punjab Kings
  4. Delhi Capitals
  5. Rajasthan Royal
  6. Royal Challengers Bangalore
  7. Sunrisers Hyderabad
  8. Chennai Super Kings
  9. Lucknow Supergiants
  10. Kolkata Knight Riders