iPhone SE 5G मॉडल जल्द करेगा एंट्री, लॉन्च डेट और डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स आए सामने

Join Us icon
iPhone SE 3

Apple जल्द ही अपना अफोर्डेबल iPhone SE का नया मॉडल लॉन्च कर सकता है। Apple का नया iPhone SE मॉडल 5G कनेक्विटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। iPhone SE के लॉन्च से पहले कई तरह की जानकारी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone SE 5G स्मार्टफ़ोन के लॉन्च में कुछ देर हो सकती है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में भी यह दावा किया जा रहा था कि 5G सपोर्ट वाला iPhone SE मार्च में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि एप्पल का यह आईफोन अप्रैल या मई तक लॉन्च किया जा सकता है।

डिजिटल सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स के रॉस यंग की रिपोर्ट से पता चलता है कि इस साल के iPhone SE में इस्तेमाल होने वाले डिस्प्ले के लिए पैनल प्रोडक्शन इसी महीने शुरू होने वाला है। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि iPhone SE 5G अप्रैल के दूसरे भाग या मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone SE 5G के लॉन्च की यह नई टाइमलाइन ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने सजें की है। उन्होंने बताया था कि Apple iPhone SE 3 स्मार्टफोन को एक वर्चुअल इवेंट में मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone SE 2022 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

लीक रिपोर्ट्स की माने तो iPhone SE 2022 स्मार्टफोन का डिजाइन पहले की तरह ही हो सकता है। इसके साथ ही स्पेक्स की माने तो यह पहले से काफी बेहतर होंगे। ऐप्पल का यह नया मॉडल डिजाइन के मामले में iPhone 8 की तरह ही होगा। iPhone SE 5G मॉडल में 4.7-इंच का Retina HD LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन की डिस्प्ले में होम बटन दिया जाएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंबिड होगा। संभवत: यह Apple का आखिरी फोन होगा जो LCD डिस्प्ले दिया और होम बटन के साथ आएगा। यह भी पढ़ें : Redmi L19 सीरीज के स्मार्टफोन जल्द करेंगे एंट्री, मिलेगा Xiaomi 12 की तरह प्रीमिमय डिजाइन और LCD डिस्प्ले

रिपोर्ट्स की माने तो iPhone SE 5G स्मार्टफोन में Apple A15 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 3GB की RAM के साथ पेश किया जा जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस मॉडल का प्लस वेरिएंट भी पेश कर सकता है जो 4GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। iPhone SE 5G मॉडल को 12MP सिंगल रियर कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus भारत में 20 हजार रुपये से सस्ता स्मार्टफोन करेगा लॉन्च, Xiaomi और Samsung की राह होगी मुश्किल

लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 9RT की पहली झलक

Source – Gizmochina

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here