[Exclusive] Jio Phone 5G Specification आई सामने, 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ होंगे ये शानदार फीचर्स

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

Jio Phone 5G Specification: इंडिया में जल्द ही 5G मोबाइल सर्विस (5G Service) की शुरुआत होने वाली है। वहीं, ऐसे में सभी टेलिकॉम कंपनियों से आगे रहने के लिए रिलायंस जियो (Jio) सबसे पहले अपने 5G Network को लाइव करने के साथ ही बहुत ही सस्ते 5जी स्मार्टफोन यानी Jio Phone 5G को पेश करने की पूरी प्लानिंग में है। हाल ही में (Jio 5G Phone Price) इस फोन की कीमत के बारे में खुलासा हुआ था। वहीं, अब लीक फर्मवेयर के माध्यम से Jio Phone 5G specifications सामने आए हैं। दरअसल, डेवलपर Kuba Wojciechowski द्वारा 91mobiles को एक्सक्लूसिव तौर पर यह जानकारी दी गई है। आइए आगे जानते हैं कि Jio Phone 5G में क्या कुछ खास होगा। इसे भी पढ़ें: Jio 5G की 5 बड़ी बातें, जानें क्यों होगा यह देश के लिए खास

Jio Phone 5G

डेवलपर Kuba Wojciechowski ने हमें फर्मवियर तस्वीर प्रोवाइड की हैं, जिसमें उन्हें 5जी फोन के फीचर्स की जानकारी मिली है। तस्वीर में फोन ‘ganga’ कोडनेम के साथ लिस्टिड है, जिसका मार्केटिंग नाम Jio Phone True 5G होगा। वहीं, लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर LS1654QB5 लिस्ट है।

jiophone-5g
जियो 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5-inch HD+ 90Hz LCD panel
  • 4GB LPDDR4X RAM
  • Snapdragon 480 SoC
  • 5,000mAh battery, 18W charging
  • 13MP + 2MP dual rear camera
  • 8MP selfie shooter
  • Android 12

Jio Phone 5G specifications

जियो फोन 5जी फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिसप्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वहीं, स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 480 प्रोसेसर स लैस होगा, जिसके साथ 4GB LPPDDR4X RAM और 32GB स्टोरेज दी जाएगी।

वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा और एक 2MP का मैक्रो सेंसर दिए जाएंगे। वहीं, फोन Android 12 पर काम कर सकता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा होगा। वहीं, Phone में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट होगा। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Launch: Mukesh Ambani का बड़ा ऐलान, इस दिन शुरू होगी Jio 5G Service

jio 5g phone launch price 8000 to 12000 in india reliance jio ultra affordable 5G smartphone

Jio Phone 5G Price

गौरतलब है कि हाल ही में Counterpoint Research की रिपोर्ट में फोन की कीमत लीक हुई थी। रिपोर्ट की बताया गया था कि Jio का 5G स्मार्टफोन 8,000 रुपये से 12,000 रुपये की कीमत में आ सकता है। इस प्राइस रेंज को देखते हुए यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि Jio Phone 5G एक से अधिक वेरिएंट्स में बाजार में उतारा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here