स्ट्रांग इंटरनेट के मामले में नेपाल, बांग्लादेश से भी पीछे छूटा भारत! श्रीलंका और भूटान भी निकले इंडिया से आगे

Join Us icon
why internet is slow in india

5G India में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। एक ओर जहां Reliance Jio और Airtel लगातार अपनी 5जी सर्विस और 5जी नेटवर्क कवरेज में विस्तार कर रही है, वहीं दूसरी ओर मोबाइल कंपनियां भी सस्ते 5G Phone लेकर आ रही है। बहुत से स्मार्टफोन यूजर सुपरफास्ट 5जी सर्विस का लुफ्त उठा रहे हैं। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी ​कि इतनी तेजी से तरक्की करने के बावजूद भी मजबूत इंटरनेट सर्विस (Internet Resilience) के मामले में भारत अपने पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी पीछे है।

क्या कहती है रिपोर्ट?

वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन Internet Society ने अपनी एक नई रिपोर्ट पेश की है जिसमें विभिन्न राष्ट्रों में दी जा रही इंटरनेट सर्विसेज का आंकलन किया गया है। Infrastructure, Performance, Security और Market Readiness के आधार पर देशों की इंटरनेट कनेक्टिविटी क्षमता को परखा गया है। इसमें अपना इंडिया पाक्स्तिान से तो आगे निकला है लेकिन बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल व भूटान से पीछे रह गया है।

भारत में इंटरनेट की स्थिति

रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट की मजबूती के मामले में भारत ने 100 में से 43 स्कोर हासिल किया है। इसमें बेहतर इंटरनेट पाने के लिए तैयार किए गए इंफास्ट्रक्चर की हिस्सेदारी 31% बताई गई है। वहीं परफॉर्मेंस के मामले में 40 प्रतिशत का भागीदारी सामने आई है। स्ट्रांग इंटरनेट के लिए प्रदान की जा रही सुरक्षा भारत में बेहतर पाई गई है कुल स्कोर का 66% है। इसी तरह वर्तमान व भविष्य के लिए बाजार की तैयारी 35 प्रतिशत बताई गई है।

इंटरनेट में पीछे इंडिया

रैंक देश मजबूत इंटरनेट
1 Bhutan 58%
2 Bangladesh 51%
3 Maldives 50%
4 Sri Lanka 47%
5 Nepal 43%
6 India 43%
7 Pakistan 35%
8 Iran 32%
9 Afghanistan 30%

सामने आई रिपोर्ट में दक्षिण एशिया में सबसे बेस्ट इंटरनेट सर्विस प्रदान करने वाले देशों में भारत 6 पॉजिशन पर आया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर भूटान का है जिसकी इंटरनेट क्षमता 58 प्रतिशत है। इसके बाद 51% के साथ बांग्लादेश दूसरे नंबर पर तथा 50% के साथ मालदीव तीसरे नंबर पर आया है। लिस्ट में श्रीलंका ने 47% के साथ चौथा तथा नेपाल ने 43% के साथ पाचवां स्थान हासिल किया है। इन सबके बाद इंटरनेट रिजिल्यन्स के मामले में 43% के साथ इंडिया छठे नंबर पर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here