28 जून को इनफोकस लॉन्च करेगा 5,000 एमएएच बैटरी वाला फोन, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

Join Us icon

यूएस की कंपनी इनफोकस ने पिछले कुछ सालों में भारत मेंं कम रेंज के कई फोन लॉन्च किए हैं और 10,000 के बजट में अच्छी पहचान बना चुकी है। वहीं 28 जून को इनफोकस द्वारा एक और फोन भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी बड़ी बैटरी वाल फोन लॉन्च की तैयारी कर रही है। हालांकि इनफोकस द्वारा फान का नाम और स्पेसिफिकेशन नहीं बताया गया है लेकिन यह फोन आॅनलाइन स्टोर अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। इसे में इस बारे में पूरी जानकारी ली जा सकती है।

इस खबर को सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने प्रकाशित किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इनफोकस टर्बो 5 को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में आपको 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। बड़ी बैटरी वाला यह फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है अर्थात आप अपने फोन का उपयोग पावर बैंक के रूप में कर सकते हैं और इससे किसी दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

6जीबी रैम के साथ सितंबर में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनफोकस टर्बो 5 में आपको 5.2-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी है (720×1280 पिक्सल)। यह फोन मीडियाटेक एमटी 6737 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 16जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। हालांकि माना जा रहा है कि इसका 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट भी सेल के लिए उपलब्ध होगा लेकिन उसकी जानकारी अभी नहीं है।

4,100एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरे के साथ असूस ला रहा है जबरदस्त फोन

फोटोग्राफी के​ लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं यह फोन दोहरा सिम सपोर्ट के साथ उपलब्ध है जहां आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। इनफोकस टर्बो 5 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 7,499 रुपये होगी।