Infinix लॉन्च कर सकता है मुड़ने वाला Zero Flip स्मार्टफोन, एफसीसी साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • Infinix Zero Flip X6962 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है।
  • इसमें 8जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
  • यह 70W फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ बाजार में आ सकता है। 

सस्ते स्मार्टफोन बनाकर ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने वाली कंपनी इंफिनिक्स जल्द बाजार में एक फ्लिप डिवाइस ला सकती है। इसे Infinix Zero Flip नाम से बाजार में लाया जा सकता है। मोबाइल के पेश होने की खबर इसलिए भी जोर पकड़ रही है क्योंकि यह एफसीसी सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Infinix Zero Flip एफसीसी लिस्टिंग

  • माय स्मार्ट प्राइस ने FCC प्लेटफार्म नए फ्लिप मोबाइल को X6962 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया है।
  • लिस्टिंग से पता चलता है कि Infinix Zero Flip में 70W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी।
  • एफसीसी सर्टिफिकेशन में सामने आया है कि आगामी स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
  • एफसीसी लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि फोन में 4G LTE और 5जी कनेक्टिविटी के लिए प्रमुख बैंड का उपयोग होगा।

Infinix Zero Flip का डिजाइन (एफसीसी लिस्टिंग)

  • आप ऊपर दी गई इमेज स्लाइड में देख सकते हैं कि फोन का एक रेंडर भी सामने आया है।
  • रेंडर के अनुसार इंफिनिक्स के इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन में दो कैमरा और बड़ा स्क्वायर शेप कवर डिस्प्ले देखने को मिला है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक यह डिवाइस टाइटेनियम ब्लैक कलर में आ सकता है।
  • डाइमेंशन की बात करें तो जीरो फ्लिप खुला होने पर 170.35 x 73.4 x 7.64 मिमी और मोड़ने पर 87.49 x 73.4 x 16.04 मिमी बताया गया है।

आखिर में आपको बताते चलें कि एफसीसी लिस्टिंग में Infinix Zero Flip के केवल ऊपर बताए गए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ही सामने आए हैं, लेकिन कुछ दिनों में अन्य जानकारी भी रिवील हो सकती है। वहीं, लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो स्मार्टफोन को अगले महीने जुलाई में पेश किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here