6 कैमरे और 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ, 6.85 इंच डिसप्ले और 33वॉट 4,500एमएएच बैटरी वाला यह फोन

Join Us icon
Infinix Zero 8i officially launched in india feature specs price sale offer

Infinix ने अगस्त महीने में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Infinix Zero 8 स्मार्टफोन पेश किया था। यह फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ था जो 64 एमपी रियर कैमरा और 48 एमपी सेल्फी कैमरे के साथ 8 जीबी की रैम सपोर्ट करता है। मिडबजट में लॉन्च हुए ज़ीरो 8 के बाद अब इनफिनिक्स ने इसी फोन का एक छोटा वर्ज़न Infinix Zero 8i के साथ टेक मंच पर उतारा दिया है। इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई को फिलहाल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनो में अन्य बाजारों में कदम रखेगा।

Infinix Zero 8i

इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन में 6.85 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर दो होल मौजूद है जिनमें फोन का सेल्फी कैमरा फिट है।

infinix zero 8i launched with helio g90t dual selfie quad camera specs price sale

Infinix Zero 8i को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो एक्सओएस 7 पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी90टी चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यही चिपसेट Realme 6 और Redmi Note 8 Pro जैसे फोंस में देखने को मिला है। गेमिंग को स्मूथ बनाने और हीटिंग प्रॉबल्म्स से बचने के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई को मल्टी-डायमनशनल लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एआरएम माली-जी76 जीपीयू सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : लेटेस्ट और सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ Qualcomm लॉन्च करेगी अपना गेमिंग स्मार्टफोन!

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर डायमंड शेप में स्थित है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक एआई लेंस सपोर्ट करता है। Infinix Zero 8i को डुअल सेल्फी कैमरे के साथ बाजार में उतारा गया है जो स्क्रीन पर मौजूद पंच-होल में फिट है। इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।

infinix zero 8i launched with helio g90t dual selfie quad camera specs price sale

Infinix Zero 8i एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। पाक्स्तिान में इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की कीमत PKR 34,999 यानि भारतीय करंसी अनुसार 15,500 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here