50MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है ये सस्ता 5G फोन, सामने आया नया टीजर और लीक हुई तस्वीरें

Join Us icon
Infinix Zero 30 5G
Highlights

  • Infinix Zero 30 5G कुछ ही दिनों में पेश हो सकता है।
  • इसमें 21GB तक रैम की सुविधा दी जा सकती है।
  • यह मोबाइल लेदर मैट फ़िनिश डिजाइन में आएगा।

इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G जल्द लॉन्च होने वाला है। पिछले कई दिनों से कंपनी नए डिवाइस की डिटेल पेश करती आ रही है। एक बार फिर ब्रांड ने इसका नया टीजर पेश किया है। इसके साथ ही फोन की कुछ तस्वीरें भी लीक हो गई हैं। खास बात यह है कि इसमें शानदार डिजाइन और 50MP सेल्फी कैमरा होने की बात भी सामने आई है।

Infinix Zero 30 5G का नया टीजर

Infinix ने Infinix Zero 30 5G का आधिकारिक टीज़र वीडियो “कमिंग सून” टैगलाइन के साथ शेयर किया है। लग रहा है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगा।

  • यह स्मार्टफोन 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला होगा।
  • ताजा टीजर में आप देख सकते हैं कि डिवाइस में एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लगा हुआ है।
  • जबकि सामने की तरफ इसमें सेल्फी कैमरा और पंच होल कटआउट सहित कर्व्ड डिस्प्ले नजर आता है।
  • इसके अलावा पीछे की तरफ लेदर मैट फ़िनिश डिजाइन के साथ ग्रीन और गोल्डन कॉम्बो कलर दिख रहा है।

Infinix Zero 30 5G की लीक हुए तस्वीरें

Infinix Zero 30 5G की तस्वीरें लीक हो गई हैं, साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस की डिटेल भी बताई गई है। जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

  • Infinix Zero 30 5G को लेकर बताया गया है कि यह प्रीमियम कैमरा अनुभव देने वाला होगा। इसमें 50 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैक कैमरा की बात करें तो कंपनी ने कंफर्म किया है कि मोबाइल 60fps पर 4K में वीडियो शूट करने में सक्षम होगा।
  • यह डिटेल लीक में भी सामने आई है। इसके साथ ही OIS सपोर्ट मिलने की डिटेल भी देखी जा सकती है।
  • स्टोरेज के मामले में ज़ीरो 30 5G में 12GB की रैम दी जा सकती है। यही नहीं डिवाइस 9GB रैम एक्सपेंशन सपोर्ट करेगा। यानी कुल मिलाकर 21GB तक रैम की सुविधा दी जा सकती है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक दिया जा सकता है।
  • यह भी बताया गया है कि इसमें IP53 रेटिंग मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here