सस्ता फोन Infinix Zero 30 4G जल्द हो सकता है पेश, इमेज और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Join Us icon
Infinix Zero 30 4G may launch soon
Highlights

  • Infinix Zero 30 4G का लीक रूसी वेबसाइट पर सामने आया है।
  • यब फोन 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस बताया गया है।
  • इसमें Infinix Zero 30 5G जैसा डि़जाइन मिल सकता है।

सस्ते स्मार्टफोन और तगड़े फीचर्स से अपने यूजर्स को लुभाने वाली इंफिनिक्स जल्द ही जीरो सीरीज का विस्तार कर सकती है। इसमें कम कीमत वाला Infinix Zero 30 4G लाया जा सकता है। नए डिवाइस को ग्लोबल तौर पर लाने के बाद इसे अन्य मार्केट में भी एंट्री मिल सकती है। फिलहाल मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और रेंडर इमेज लीक में सामने आए हैं। आइए, आगे पोस्ट पर इसकी डिटेल जानते हैं।

Infinix Zero 30 4G (लीक)

  • Infinix Zero 30 4G को लेकर यह लीक रूसी मोबाइल ऑपरेटर एमटीएस के जरिए सामने आया है।
  • वेबसाइट ने गलती से इनफिनिक्स ज़ीरो 30 4जी स्मार्टफोन की डिटेल लिस्ट कर दी है।
  • आप लीक रेंडर इमेज में यह भी देख सकते हैं कि नया Infinix Zero 30 4G इससे पहले पेश किए गए Infinix Zero 30 5G की तरह लग रहा है।
  • हालांकि 5जी मोबाइल की तुलना में कैमरा मॉड्यूल साइज में थोड़ा छोटा नजर आता है।
  • फ्रंट साइड की बात करें तो Infinix Zero 30 4G में पंच-होल स्क्रीन है, इसमें कर्व एज भी दी गई है।

Infinix Zero 30 4G के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: इंफिनिक्स का नया 4G डिवाइस कर्व एज एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी स्क्रीन साइज का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इमेज में देखा जा सकता है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
  • प्रोसेसर: इस लीक में फोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं है, जबकि बताया जा रहा है स्मार्टफोन हेलिओ जी99 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो कंपनी डिवाइस को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो लीक में स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस बताया गया है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस कैमरा की मदद से यूजर्स 30 फ्रेम पर सेकंड पर 2K वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
  • बैटरी: फिलहाल पावर बैकअप के लिए मिलने वाली बैटरी के बारे में जानकारी नहीं है, उम्मीद की जा सकती है कि डिवाइस 5000एमएएच बैटरी और फास्ट चार्जिंग की ताकत के साथ आएगा।
  • ओएस: अंत में अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Infinix Zero 30 4G को एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here