केवल 5669 रुपये में Infinix Smart 8 HD लॉन्च, इसमें है 5000mAh, डुअल कैमरा

Join Us icon
Infinix Smart 8 HD india launched price specifications
Highlights

  • Infinix Smart 8 HD में आईफोन जैसे स्मार्ट रिंग फीचर है।
  • इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच होल डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह मोबाइल 6जीबी तक रैम की पावर को सपोर्ट करता है। 

इंफिनिक्स लगातार भारतीय यूजर्स के लिए सस्ते डिवाइस की पेशकश कर रहा है इसी कड़ी में कंपनी ने स्मार्ट 8 सीरीज के तहत Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन मात्र 5,669 रुपये की कीमत में पेश किया है। डिवाइस में यूजर्स को आईफोन जैसे मैजिक रिंग फीचर, 4GB रैम, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आइए, आगे आपको इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन बताते हैं।

Infinix Smart 8 HD के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • मैजिक रिंग फीचर
  • Unisoc T606 चिपसेट
  • 3GB रैम +64GB स्टोरेज
  • 13MP डुअल रियर कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • एंड्राइड 13गो एडिशन

डिस्प्ले: Infinix Smart 8 HD मोबाइल में कंपनी ने 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। स्क्रीन की खास बात यह है कि इस पर कंपनी ने नया मैजिक रिंग फीचर दिया है, जो सामान्य तौर पर आईफोन जैसे बड़े फोन में मिलता है, इसकी मदद से कुछ नोटिफिकेशंस को पिल शेप बार में देखा जा सकता है।

प्रोसेसर: डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने मोबाइल में एंट्री लेवल Unisoc T606 चिपसेट लगाया है। जोकि अच्छा परफॉरमेंस देता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए मोबाइल में 3GB रैम +64GB का इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही रैम को बढ़ाने के लिए 3 जीबी एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 2टीबी तक इंटरनल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इंफीनिक्स स्मार्ट 8 एचडी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और AI लेंस लगा हुआ है। इसके साथ रिंग एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।

बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh बैटरी प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी की मदद से यूजर्स 39 घंटे का कॉलिंग टाइम उपयोग कर सकते हैं।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13गो एडिशन पर काम करता है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप, सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कम्पास, जी-सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix Smart 8 HD price

Infinix Smart 8 HD की कीमत

  • इंफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है।
  • फोन के एकमात्र मॉडल 3GB रैम +64GB स्टोरेज की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है। जिसे लॉन्च के तौर पर 5,669 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • डिवाइस की सेल आने वाले 13 दिसंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है।
  • डिवाइस के लिए यूजर्स को क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here