Infinix Note 40S गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, रैम और प्रोसेसर की जानकारी आई सामने

Join Us icon
Infinix Note 40 Pro

इनफिनिक्स ने अप्रैल महीने में इंडिया में अपनी ‘नोट 40’ सीरीज को पेश करते हुए Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G फोन लॉन्च किए थे। अब कंपनी इस सीरीज का विस्तार करते हुए एक और नया मोबाइल फोन Infinix Note 40S भी जल्द मार्केट में उतार सकती है। यह अपकमिंग इनफि​निक्स स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ है जहां मोबाइल की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।

Infinix Note 40S गूगल प्ले कंसोल

  • लिस्टिंग में इनफिनिक्स नोट40एस को MediaTek Helio G99 चिपसेट से लैस बताया गया है।
  • इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले दो ARM Cortex-A76 कोर तथा 2GHz स्पीड वाले 6 Cortex-A55 कोर शामिल हैं।
  • गूगल प्ले कंसोल पर Infinix Note 40S को 8GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है।
  • ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल फोन में Mali-G57 GPU दिखाया गया है जो 1068MHz स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
  • एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इनफिनिक्स नोट 40एस को इस लिस्टिंग में Android 14 से लैस बताया गया है।
  • Infinix Note 40S यहां 1080 × 2346 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली पंच-होल डिस्प्ले के साथ लिस्ट हुआ है जो 480dpi सपोर्ट करती है।

Infinix Note 40 Pro

प्राइस : इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी फोन 8GB RAM + 256GB Storage के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसका रेट 21,999 रुपये है। इसे शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से Vintage Green और Cityscape Golden कलर में खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले : यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : Infinix Note 40 Pro एंड्रॉयड 14 आधारित एक्सओएस 14 पर चलता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स नोट 40 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108MP मेन सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटटप में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस भी मौजूद हैं।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Infinix Note 40 Pro 5G 32MP Front कैमरा सपोर्ट करता हैं। यह फोन Dual Video फीचर से लैस हैं तथा इसमें कई आर्कषक फीचर्स व मोड्स भी मिलते हैं।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Infinix Note 40 Pro 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 45वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 20वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here