Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन फोंस हुए लॉन्च, देखें नया लुक और कीमत

Join Us icon
infinix-note-40-series-racing-edition-globally-launched-price-specifications
Highlights

  • रेसिंग एडिशन मोबाइल्स ग्लोबल तौर पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।
  • श्रृंखला में कुल पांच स्मार्टफोंस को नए अंदाज में उतारा गया है।
  • नए मॉडल्स BMW ग्रुप डिजाइनवर्क्स के साथ साझेदारी में बनाए गए हैं।

इंफिनिक्स ने अपनी नोट 40 सीरीज के रेसिंग एडिशन मोबाइल्स को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि श्रृंखला में कुल पांच स्मार्टफोंस को नए अंदाज में उतारा गया है। जिसमें बीएमडब्ल्यू डिजाइन की पेशकश है। यह ग्लोबल तौर पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। वहीं, स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए, कीमत और लुक को विस्तार से जानते हैं।

इंफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन

  • कंपनी ने रेसिंग एडिशन में Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G को लॉन्च किया है।
  • यह नए मॉडल्स BMW ग्रुप डिजाइनवर्क्स के साथ साझेदारी में बनाए गए हैं।
  • आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि फोन में विंग ऑफ स्पीड लुक दिया गया है।
  • मोबाइल के बैक पैनल पर पतली स्ट्रिप लाइन दी गई हैं। ये लाइन्स बेहतर ग्रिप देती है।
  • ब्रांड के अनुसार इस डिजाइन को एडवांस UV ट्रांसफर प्रिंटिंग प्रक्रिया का उपयोग करके बनाया है।
  • सभी पांच स्मार्टफोन ग्लॉसी फिनिश के साथ सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं। मोबाइल्स के रियर कैमरा मॉड्यूल पर ट्राई-कलर भी मौजूद है।
  • Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन के सॉफ्टवेयर में भी कुछ बदलाव हुआ है। यानी यूजर्स को इन नए रेसिंग एडिशन मॉडल्स में एक्सक्लूसिव वॉलपेपर और UI एलिमेंट दिए गए हैं।

इंफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन की कीमत

नए अंदाज में आए Note 40, Note 40 5G, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस पहले जैसे ही हैं। वहीं, कीमत की डिटेल आप नीचे देख सकते हैं।

  • इंफिनिक्स नोट 40 रेसिंग एडिशन की शुरुआती प्राइस 209 डॉलर यानी भारत के रेट अनुसार करीब 17,453 रुपये है।
  • इंफिनिक्स नोट 40 5G रेसिंग एडिशन का शुरुआती दाम 259 अमेरिकी डॉलर है यह भारतीय कीमत अनुसार करीब 21,629 रुपये माना जा सकता है।
  • इंफिनिक्स नोट 40 प्रो रेसिंग एडिशन 279 डॉलर की शुरुआती प्राइस पर मिलेगा जो भारत की कीमत में तकरीबन 23,299 रुपये है।
  • इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5G रेसिंग एडिशन का शुरुआती प्राइस 309 डॉलर यानी करीब 25,804 रुपये है।
  • सबसे बड़ा मॉडल इंफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5G रेसिंग एडिशन की शुरुआती कीमत 329 डॉलर यानी भारतीय करेंसी अनुसार करीब 27,474 रुपये है।
  • इंफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन मोबाइल्स ग्लोबल मार्किट में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।



See All Competitors

Infinix Note 40 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 16,590
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here