Exclusive: Infinix Note 40 5G के इंडिया लॉन्च से पहले जानें ऑफर व प्राइस

Join Us icon
infinix-note-40-5g-india-launch-date-confirmed
Highlights

  • Infinix Note 40 5G वायरलेस चार्जिंग वाले सबसे सस्ते फोन में से एक होगा।
  • यह भारत में लॉन्च होने वाला इस सीरीज़ का तीसरा फोन है।
  • Infinix Note 40 5G पहले ही लॉन्च हो चुका है।

Infinix Note 40 5G की भारत में लॉन्च की तारीख (21 जून) सामने आ गई है। यह Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G के बाद इंडिया आने वाला सीरीज का तीसरा फोन है। Infinix ने घोषणा की है कि Note 40 5G Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा। Infinix Note 40 5G को इस प्राइस सेगमेंट में वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 120Hz AMOLED स्क्रीन वाला भारत का पहला फोन बताया जा रहा है। वहीं, 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च से पहले Infinix Note 40 5G की कीमत के बारे में जानकारी मिली है।

Infinix Note 40 5G की भारत में कीमत

  • इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार Infinix Note 40 5G की भारत में कीमत ऑफर के साथ 15,999 रुपये होगी।
  • आधिकारिक कीमत ऑफर कीमत से ज्यादा होगी, जो लगभग 1,500 रुपये से 2,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।
  • इसलिए Infinix Note 40 5G की कीमत भारत में लगभग 17,999 रुपये हो सकती है।
  • यह पहले ही पता चल चुका है कि यूजर इस फोन को 1,333 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद पाएंगे।
  • इसलिए भारत में कीमत की अटकलें 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हैं।

Infinix Note 40 5G भारत में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देने वाले सबसे सस्ते फोन में से एक हो सकता है। यह पुष्टि की गई है कि यह Note 40 Pro और Note 40 Pro+ 5G की तरह वायरलेस मैगसेफ चार्जिंग की सुविधा से लैस होगा। वहीं, Infinix Note 40 5G के भारतीय वेरिएंट के लिए बाकी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एक जैसे ही होने की उम्मीद है क्योंकि फोन पहले ही अन्य बाजारों में लॉन्च हो चुका है।

Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

चूंकि Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुए हैं, इसलिए Note 40 5G में भी कुछ अलग नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है, तो Infinix Note 40 5G से आपको क्या उम्मीद करनी चाहिए आगे हमने इसकी जानकारी दी है।

  • डिसप्ले: Infinix Note 40 5G में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट है।
  • कैमरा: Infinix Note 40 5G में 108MP OIS प्राइमरी कैमरा और दो 2MP सेंसर हैं। सेल्फी के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी व चार्जिंग: स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 20W MagSafe वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
  • सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर के मामले में, Infinix Note 40 5G एंड्रॉइड 14-आधारित XOS 14 पर कार्य कर सकता है।

चिपसेट और एंडरॉयड वर्जन को छोड़कर, Note 30 5G की तुलना में Infinix Note 40 5G की अनुमानित स्पेसिफिकेशन शीट में कोई ज्यादा अपग्रेड दिखाई नहीं दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here