इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी रेसिंग एडिशन हुआ ग्लोबल लॉन्च, देखें यूनिक मोबाइल की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
infinix-note-30-vip-racing-edition-launched-global-price-specifications
Highlights

  • यह बीएमडब्ल्यू डिज़ाइनवर्क्स के साथ मिलकर बनाया गया है।
  • इसमें यूजर्स को 21जीबी तक रैम का पावर मिलेगा।
  • कंपनी बीएमडब्ल्यू थीम पर रिटेल पैकेज भी दे रही है।

मोबाइल मेकर इनफिनिक्स ने Infinix Note 30 VIP Racing Edition ग्लोबल टेक मार्केट में पेश कर दिया है। इसे रेसिंग और तकनीक के कॉम्बो के रूप में एंट्री मिली है। ब्रांड ने इसे बीएमडब्ल्यू डिज़ाइनवर्क्स के साथ मिलकर बनाया है। इसमें अनोखा डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं। आइए, आगे डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix Note 30 VIP Racing Edition डिजाइन

इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी रेसिंग एडिशन के बैक पैनल पर दिया गया डिजाइन रेसिंग डैशबोर्ड से प्रेरित बताया गया है। इसमें दी गई ट्राई कलर लाइटिंग स्पीड, पावर और परफॉर्मेंस को दर्शाती है। ऊपर की तरफ एक बड़ा कैमरा माड्यूल है, जिसमें दो बड़े सर्कुलर कैमरा कटआउट और एक छोटा कैमरा कटआउट दिया गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी लगा है। कुल मिलाकर फोन बेहद यूनिक है।

Infinix Note 30 VIP Racing Edition

Infinix Note 30 VIP Racing Edition की कीमत

  • कंपनी ने नोट 30 वीआईपी रेसिंग एडिशन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है।
  • फोन के 12जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज की कीमत USD 299 यानी कि करीब 25,600 रुपए रखी गई है।
  • इसकी सेल ग्लोबल मार्केट में कब शुरू होगी इसका ऐलान कुछ दिनों में किया जाएगा।
  • कंपनी वेबसाइट पर देखा जा सकता है कि यह फोन नाइजीरिया, इराक, केन्या और फिलिपींस में उपलब्ध है।
  • इसके अलावा अभी इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

Infinix Note 30 VIP Racing Edition स्पेसिफिकेशंस

कंपनी स्मार्टफोन को खास बनाने के लिए बढ़िया रिटेल पैकेज बीएमडब्ल्यू थीम पर दे रही है। इसमें यूजर्स को 15वाट वायरलेस चार्जर, इयरबड्स और एक वीआईपी कार्ड मिलेगा।

  • डिस्प्ले: मोबाइल में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 900 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिजाइन की पेशकश है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट लगाया गया है। इसके साथ माली जी-77 जीपीयू मिल जाता है।
  • मेमोरी:स्टोरेज के मामले में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके साथ 9जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें Note 30 VIP Racing Edition में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
  • बैटरी: फोन में 5000mAh बैटरी 68वाट फास्ट चार्जिंग और 50वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here