चार्जिंग पर लगाते ही फोन होगा फुल चार्ज, ये कंपनी ला रही 160W फास्‍ट चार्जिंग वाला फोन!

Join Us icon
mobile smartphone heating problem and solution

पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में नई चार्जिंग टेक्नॉलजी से पर्दा उठाया था, जिससे उसकी कई अपकमिंग डिवाइस की बैटरी लाइफ शानदार होने का दावा किया जा रहा है। शाओमी अब तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तक पेश करती रही है, लेकिन अब वह उससे एक और कदम आगे जाकर HyperCharge Fast Charging Technology को पेश किया था। वहीं, अब दूसरी ओर लो बजट वाले फोन्स को पेश कर फेमस होने वाली कंपनी Infinix 160 वॉट सुपर फास्‍ट चार्जिंग के साथ नया स्‍मार्टफोन बाजार में पेश कर सकती है।

इस बात की जानकारी xda-developers द्वारा सामने आई है। वेबसाइट पर 160W अल्‍ट्रा फास्‍ट चार्जर की एक फोटो भी शेयर की गई है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इससे जुड़े स्‍मार्टफोन पर भी काम कर रही है जो बाजार में मौजूद दूसरे स्‍मार्टफोन के मुकाबले ज्‍यादा फास्‍ट चार्जिंग स्पीड देगा।

infinix-charger-1

रिपोर्ट में फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी किस फोन के साथ यही नई तकनीक वाला चार्जिंग फीचर देगी। वहीं, दूसरी ओर इस बात को लेकर भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनफीनिक्‍स ने इजिप्‍ट, इंडोनेशिया और नाइजीरिया में अपने विंडो लैपटॉप सेल करना शुरु किया है, इससे एक अंदेशा और लगाया जा सकता है कि बिना डेडिकेटेड ग्राफिक्‍स कार्ड के 160W चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे भी पढ़ें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरे के साथ Note 10 Series इंडिया में लॉन्च, कीमत सिर्फ 10,999 रुपये से शुरू

उम्मीद की जा रही है कि इनफिनिक्स के इस फोन में यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के साथ ही कम समय में बैटरी फुल चार्ज करने जैसे फीचर्स का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कुछ समय पहले शाओमी की ओर से खबर आई थी कि इस साल की दूसरी छमाही में 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी पेश की जाएगी। यह टेक्नॉलजी वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली होगी।

Infinix Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

Infinix ने हाल ही में Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro को पेश किया था जो एक बजट फ्लैगशिप फोन हैं। इनफिनिक्स नोट 10 प्रो की बात पहले करें तो यह मोबाइल फोन 1080 × 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.95 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 7.6 के साथ आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी76 जीपीयू दिया गया है।

Infinix Note 10 Pro series launched in india specs price sale offer

फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 10 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Infinix Note 10 की स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स नोट 10 की बात करें तो यह फोन भी 1080 × 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.95 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 आधारित एक्सओएस 7.6 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट मौजूद है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी56 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होगी खासियत

Infinix Note 10 Pro series launched in india specs price sale offer

Infinix Note 10 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here