कम कीमत में ये नया Infinix 5G फोन हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

Highlights

Infinix ने अपनी Hot 30 रेंज में नया 5G डिवाइस भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि जहां बड़ी कंपनियां 5G फोंस को महंगी कीमत में सेल कर रही हैं, Infinix Hot 30 5G बेहद सस्ती कीमत में आया है। इसकी सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आइए, आगे स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।

Infinix Hot 30 5G की कीमत

कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 4GB रैम +128GB ऑप्शन की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, 8GB रैम + 128GB मॉडल 13,499 रुपये का है। फोन की सेल की सेल 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा लॉन्च ऑफर की बात करें तो यूजर्स को फोन पर एक्सिस बैंक कार्ड की मदद से हजार रुपये का ऑफ़ भी मिलेगा।

Infinix Hot 30 5G का डिज़ाइन

फोन के डिजाइन की बात करें तो इसको कंपनी ने बेहद किलर लुक वाला बताया है। आप इमेज में देख सकते हैं कि डिवाइस में पीछे बड़ा कैमरा मॉडल दिया गया है। जिसमें 2 गोलाकार कैमरा मौजूद है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश भी लगा है। फोन ब्लू, ब्लैक कलर और ग्लास फिनिश कॉन्बिनेशन में नजर आता है। डिवाइस IP53 रेटेड है। जो इसे स्प्लैश प्रूफ बनाता है। राइट साइड पर पावर बटन और नीचे की तरफ बैक पैनल पर इंफिनिक्स ब्रांडिंग दी गई है।

Infinix Hot 30 5G स्पेसिफिकेशंस