कम कीमत में ये नया Infinix 5G फोन हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • Hot 30 रेंज में नया 5G डिवाइस पेश हुआ है।
  • इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है।
  • इसकी सेल 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Infinix ने अपनी Hot 30 रेंज में नया 5G डिवाइस भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि जहां बड़ी कंपनियां 5G फोंस को महंगी कीमत में सेल कर रही हैं, Infinix Hot 30 5G बेहद सस्ती कीमत में आया है। इसकी सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आइए, आगे स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।

Infinix Hot 30 5G की कीमत

कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 4GB रैम +128GB ऑप्शन की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, 8GB रैम + 128GB मॉडल 13,499 रुपये का है। फोन की सेल की सेल 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा लॉन्च ऑफर की बात करें तो यूजर्स को फोन पर एक्सिस बैंक कार्ड की मदद से हजार रुपये का ऑफ़ भी मिलेगा।

Infinix Hot 30 5G का डिज़ाइन

फोन के डिजाइन की बात करें तो इसको कंपनी ने बेहद किलर लुक वाला बताया है। आप इमेज में देख सकते हैं कि डिवाइस में पीछे बड़ा कैमरा मॉडल दिया गया है। जिसमें 2 गोलाकार कैमरा मौजूद है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश भी लगा है। फोन ब्लू, ब्लैक कलर और ग्लास फिनिश कॉन्बिनेशन में नजर आता है। डिवाइस IP53 रेटेड है। जो इसे स्प्लैश प्रूफ बनाता है। राइट साइड पर पावर बटन और नीचे की तरफ बैक पैनल पर इंफिनिक्स ब्रांडिंग दी गई है।

Infinix Hot 30 5G स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6.78 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डायनेमिक 120hz रिफ्रेश रेट, 580निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। डिस्प्ले पर पंच होल डिजाइन दिया गया है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें तो बेहतर परफॉर्मेंस और 5G के लिए डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर लगा है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। रैम को बढ़ाने के लिए वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है। जिसकी मदद से 16GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया गई। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और AI लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस मौजूद है।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन लंबी चलने वाली 6000mAh बैटरी से लैस है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 पर चलता है।
  • अन्य: Infinix Hot 30 5G के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, डुअल सिम सपोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी जैसे कई बेसिक फीचर दिए गए है। इसके अलावा यह फोन 14 5जी बैंड के सपोर्ट वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here