Infinix GT सीरीज यूनिक डिजाइन के साथ जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल

Join Us icon
Infinix GT series can be launched soon
Highlights

  • GT सीरीज जल्द ही बाजार में आ सकती है।
  • इसमें नथिंग फोन 2 जैसा यूनिक डिजाइन मिल सकता है।
  • डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है।

मोबाइल निर्माता Infinix भारतीय बाजार में खासा दबदबा बना चुका है। बड़ी बात यह है कि इस कंपनी ने सस्ती कीमत पर भारतीय यूजर्स को कई अच्छे स्मार्टफोन की पेशकश की है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अपनी यूनिक और बेहतरीन GT सीरीज जल्द ही बाजार में ला सकती है। इसे लेकर एक नया लीक भी सामने आया है। आइए, आगे इस बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।

इंफिनिक्स जीटी सीरीज

बता दें कि इंफिनिक्स की नई जीटी सीरीज को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी शेयर की है।

  • टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही GT सीरीज को भारतीय बाजार में पेश करेगी।
  • आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आ रही है। डिवाइस में यूनिक डिजाइन साफ नजर आ रहा है।
  • अगर आप इमेज के तीसरे मोबाइल पर ध्यान दें तो यह हाल ही में लॉन्च हुए नथिंग फोन 2 की तरह लगेगा, यानी कि कंपनी ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला मोबाइल भी ला सकती है।
  • यह भी बताया गया है कि डिवाइस गेमिंग लवर्स को देखते हुए बनाएं जाएंगे।

Infinix GT series can be launched soon

कैसा होगा डिजाइन

सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आई है उसमें तीन फोन का बैक पैनल दिखाया गया है हालांकि दो फोन एक तरह के हैं और एक फोन यूनिक डिजाइन के साथ नजर आ रहा है।

  • दो एक जैसे दिखने वाले स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक कैमरा मॉडल मौजूद है। जिसमें 2 कैमरे लगे हुए हैं, साथ ही N नाम की ब्रांडिंग दी गई है। कुल मिलकर देखने में यह काफी स्टाइलिश लग रहा है।
  • अन्य मोबाइल की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर दो अलग-अलग सर्कुलर कटआउट मौजूद हैं। जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही बैक पैनल पर दो राउंड शेप डिजाइन नजर आते हैं, जो नथिंग फोन 2 की तरह होने का संकेत दे रहे हैं।

इंफिनिक्स जीटी सीरीज लॉन्च टाइमलाइन

हालांकि फिलहाल केवल GT सीरीज आने का हिंट मिला है। लेकिन लॉन्च डेट नहीं बताई गई है। वहीं, टिप्स्टर के मुताबिक इंफिनिक्स के नए जीटी सीरीज फोन आने वाले अगस्त के महीने में लॉन्च किए जा सकते हैं। यह भी गौर करने वाली बात होगी कि कंपनी द्वारा कब कोई नया टीजर सामने आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here