Infinix GT 10 Pro ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ 20,000 रुपये से भी कम में होगा लॉन्च, फ्री मिलेगी प्रो गेमिंग किट

Join Us icon
Infinix GT 10 Pro
Highlights

  • फ्लिपकार्ट पर फोन की लिस्टिंग कर दी गई है।
  • डिवाइस को 3 अगस्त से प्री-बुक किया जा सकता है।
  • पहले 5000 कस्टमर्स को कंपनी प्रो ग्रामिंग किट मुफ्त देगी।

इंफिनिक्स नथिंग फोन 2 को टक्कर देने के लिए एक नया डिवाइस लेकर आ रहा है। इसकी एंट्री Infinix GT 10 Pro नाम से भारत में होने वाली है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर फोन की लिस्टिंग कर दी गई है। खास बात यह है कि इस अनोखे गेमिंग स्माटफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जाएगी। तो चलिए आगे आपको इसकी अन्य डिटेल और प्री-बुकिंग ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Infinix GT 10 Pro के प्री बुकिंग ऑफर्स

  • फ्लिपकार्ट पर सामने आई लिस्टिंग के मुताबिक यह डिवाइस 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा।
  • यूजर्स फोन को आने वाले 3 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से प्री-बुक कर सकते हैं।
  • प्री-बुकिंग ऑफर्स की बात करें तो पहले 5,000 कस्टमर्स को कंपनी प्रो ग्रामिंग किट मुफ्त देगी। इसमें यूनिवर्सल शोल्डर ट्रिगर, गेमिंग फिंगर स्लीव्स और कार्बन बॉक्स शामिल होगा।
  • कंपनी यूजर्स को लॉन्च ऑफर के तहत 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी देगी। इसके साथ ही 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।

infinix gt 10 pro pre booking offers

Infinix GT 10 Pro डिजाइन

फ्लिपकार्ट पर सामने आए टीजर के मुताबिक डिवाइस में नथिंग फोन 2 से मिलता जुलता ट्रांसपेरेंट बैक पैनल मिल सकता है। इसे कंपनी ने साइबर मेचा डिज़ाइन नाम दिया है। फोन में पंच होल डिस्पले दिया जाएगा। इसके साथ यह भी बताया गया है कि कंपनी डिवाइस में ऐड फ्री क्लीन ओएस प्रदान करेगी। इसके अलावा लीक के मुताबिक डिवाइस में एलईडी लाइट्स भी मौजूद हो सकती है।

Infinix GT 10 Pro design

Infinix 10 GT Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 8050 चिपसेट मिल सकता है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में 26 जीबी तक रैम +256GB तक स्टोरेज सपोर्ट हो सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो 8 मेगापिक्सल के कैमरा लेंस मिल सकते हैं।
  • बैटरी: फोन 7000mAh बैटरी के साथ 160W और 260W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला हो सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड होने की उम्मीद हे।
  • अन्य: इसमें डुअल सिम 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here