ट्रांसपेरेंट डिजाइन और तगड़े गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Infinix का यह नया फोन, कीमत 20 हजार से भी कम

Highlights

इंफिनिक्स ने अपना नया सेमी ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी सस्ती कीमत पर अनोखे डिजाइन और फीचर्स के साथ ये डिवाइस लेकर आई है। इसमें तगड़े गेमिंग फीचर्स मौजूद हैं। फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix GT 10 Pro कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। डिवाइस की लॉन्च कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। जिस पर आईसीआईसीआई और कोटक बैंक की मदद से 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इस डिस्काउंट के बाद आप फोन को मात्र 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी साथ ही आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। पहले 5,000 ग्राहकों को स्मार्टफोन के साथ प्रो गेमिंग किट भी मिलेगी।

Infinix GT 10 Pro डिजाइन

Infinix GT 10 Pro में नथिंग फोन 2 की तरह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल दिया गया है। इसे कंपनी ने साइबर मेचा डिज़ाइन नाम दिया है। स्मार्टफोन के पीछे की तरफ आप देख सकते हैं कि यह बेहद अनोखा लुक प्रदान कर रहा है। इसके साथ इसमें मिनी एलईडी लाइट्स भी लगी हैं। फ्रंट की बात करें तो पंच होल डिस्पले मौजूद है। वहीं,  फोन के लिए यूजर्स को साइबर ब्लैक और मेराज सिल्वर जैसे दो कलर मिल जाएंगे।

Infinix GT 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस