ट्रांसपेरेंट डिजाइन और तगड़े गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Infinix का यह नया फोन, कीमत 20 हजार से भी कम

Join Us icon
Infinix GT 10 Pro
Highlights

  • GT 10 Pro Dimensity 8050 चिपसेट से लैस है।
  • डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • इसमें 8GB रैम +256GB स्टोरेज मिल रहा है।

इंफिनिक्स ने अपना नया सेमी ट्रांसपेरेंट बैक पैनल वाला स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी सस्ती कीमत पर अनोखे डिजाइन और फीचर्स के साथ ये डिवाइस लेकर आई है। इसमें तगड़े गेमिंग फीचर्स मौजूद हैं। फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix GT 10 Pro कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। डिवाइस की लॉन्च कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। जिस पर आईसीआईसीआई और कोटक बैंक की मदद से 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इस डिस्काउंट के बाद आप फोन को मात्र 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी साथ ही आज से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। पहले 5,000 ग्राहकों को स्मार्टफोन के साथ प्रो गेमिंग किट भी मिलेगी।

Infinix GT 10 Pro डिजाइन

Infinix GT 10 Pro में नथिंग फोन 2 की तरह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल दिया गया है। इसे कंपनी ने साइबर मेचा डिज़ाइन नाम दिया है। स्मार्टफोन के पीछे की तरफ आप देख सकते हैं कि यह बेहद अनोखा लुक प्रदान कर रहा है। इसके साथ इसमें मिनी एलईडी लाइट्स भी लगी हैं। फ्रंट की बात करें तो पंच होल डिस्पले मौजूद है। वहीं,  फोन के लिए यूजर्स को साइबर ब्लैक और मेराज सिल्वर जैसे दो कलर मिल जाएंगे।

Infinix GT 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Infinix GT 10 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है। इस पर 1080x 2400 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1920 PWM फ्रीक्वेंसी, DCIP3 वाइड कलर गमट का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • प्रोसेसर: यह मीडियाटेक Dimensity 8050 चिपसेट से लैस है। गेमिंग और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली G77 एमसी 9 जीपीयू मौजूद है। इसके साथ लीनियर मोटर, 4D वाइब्रेशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिल जाता है।
  • रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से आप 16जीबी रैम की पावर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सेल के दो अन्य लेंस लगे हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का एचडी फ्रंट कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है।
  • बैटरी: स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, डुअल स्पीकर हाई रेस ऑडियो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित प्योर एक्सओएस 13 पर काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here