260W Fast Charging वाला ब्रांड का पहला फोन हो सकता है Infinix GT 10 Pro, साथ मिलेगा 200MP Camera!

Join Us icon
Infinix GT 10 Pro could launch with 260W Fast Charging and 200MP Camera
Highlights

  • इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो 260W चार्जिंग पर लॉन्च हो सकता है।
  • इस मोबाइल फोन में 200MP Rear Camera दिया जा सकता है।
  • Infinix GT 10 Pro में मी​डियाटेक ​डिमेनसिटी 9000 मिल सकता है।

इनफिनिक्स कंपनी ने कुछ ही दिनों पहले अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए ‘All-Round FastCharge’ टेक्नोलॉजी को पेश किया है। यह तकनीक 260W wired और 110W wireless fast charging में सक्षम हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि Infinix GT 10 Pro इस टेक्नोलॉजी से लैस होने वाला ब्रांड का पहला मोबाइल फोन बनेगा। इस मोबाइल फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक हो गई है जिसमें 200MP Camera भी शामिल है।

200mp camera phone Infinix Zero Ultra launch in india price sale
Infinix Zero Ultra

Infinix GT 10 Pro की जानकारी एमएसपी वेबसाइट के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार इनफिनिक्स द्वारा हाल ही में प्र​दर्शित की गई 260वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक को कंपनी जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन के जरिये मार्केट में उतारेगी। टिपस्टर पारस गुगलानी द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के बिनाह पर वेबसाइट ने बताया है कि यह इनफिनिक्स फोन साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई-अगस्त-सितंबर के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: रियलमी जीटी नियो 5 एसई का लॉन्च ऑफिशियली हुई कन्फर्म, जानें लीक स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स

  • 260W Fast Charging
  • 200MP Rear Camera
  • 12GB RAM + 256GB ROM
  • MediaTek Dimensity 9000
  • Infinix GT 10 Pro के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आई जानकारी के अनुसार इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी 260वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक होगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिये 4,400एमएएच बैटरी को सिर्फ 8 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट की मानें तो इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है।

    Infinix GT 10 Pro could launch with 260W Fast Charging and 200MP Camera

    इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है जो रियर कैमरा सेटअप में शामिल रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार यह लेंस ओआईएस फीचर से लैस रहेगा। इसी तरह इस आगामी इनफिनिक्स मोबाइ को 6.8 इंच की लार्ज डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। उम्मीद कर सकते हैं कि यह पंच-होल स्टाईल वाली होगी।

    Infinix GT 10 Pro could launch with 260W Fast Charging and 200MP Camera
    Infinix Zero 20

    Infinix GT 10 Pro में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। बता दें कि यह 5जी चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जो बेहद फास्ट है। जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को​ मिलेगी। कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लिहाजा सामने आई स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स को फिलहाल महज़ लीक ही माना जा रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here