IndusInd bank balance check कैसे करें ( जानें 7 तरीके)

Join Us icon
IndusInd bank balance check

इंडसइंड बैंक (Indusind bank) प्राइवेट सेक्टर का एक बड़ा बैंक है। इस बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी। बैंक के देशभर में 2,800 से अधिक ATM और 2000 से अधिक ब्रांचेज हैं। अगर इस बैंक में आपने अपना अकाउंट खुलवा रखा है, तो फिर बैंक आपको मोबाइल बैकिंग की सुविधा के साथ SMS, टॉल फ्री नंबर, मिस्ड कॉल आदि के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की जानकारी चेक करने की सुविधा देता है। आइए आपको बताता है इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक (IndusInd bank balance check) करने का तरीका..

IndusInd bank balance check no

बैंक का नाम Indusind bank
बैलेंस चेक की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थी इंडसइंड बैंक के सभी यूजर्स
माध्यम एसएमएस, नेट बैंकिंग आदि
SMS नंबर 9212299955
मिस्ड कॉल नंबर 18002741000
आधिकारिक वेबसाइट https://www.indusind.com/in/en/personal.html

इंडसइंड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (SMS से)

इंडसइंड बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आप SMS की मदद ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9212299955 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद अकाउंट बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए प्राप्त होगी। बैलेंस की जानकारी के लिए आपको निम्न फॉर्मेट में एसएमएस करना होगाः

अकाउंट बैलेंस की जानकारी

‘BAL’ टाइप करने के बाद 9212299955 पर SMS करना होगा।

अंतिम तीन ट्रांजैक्शन की जानकारी

MINI’ टाइप करने के बाद 9212299955 पर SMS करना होगा।

इंडसइंड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (Missed Call से)

मिस्ड कॉल के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना सबसे आसान है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडसइंड बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर 18002741000 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इस नंबर पर कॉल करने के बाद कॉल ऑटोमैटिकली डिसकनेक्ट हो जाएगी। फिर आपको एसएमएस के माध्यम से अंतिम 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलेगी।

  • IndusInd Bank Balance Enquiry No: 18002741000

इंडसइंड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (USSD द्वारा)

IndusInd Bank यूजर USSD के माध्यम से भी अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए रजिस्टर्ड यूजर *99*3# डायल कर सकते हैं, जबकि नए यूजर को  *99*69*3# डायल करना होगा। वहीं ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की जानकारी के लिए रजिस्टर यूजर को *99*6# पर और वहीं जो नए यूजर्स हैं, उन्हें *99*69*6# डायल करना होगा।

इंडसइंड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (Net Banking से)

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी इंडसइंड बैंक के अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैंः

check, Indusind bank balance check no

स्टेप -1: इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indusind.com/in/en/personal.html पर जाएं।
स्टेप -2: यह लॉगइन बटन पर क्लिक करें। अगर आपको पास पहले से लॉगइन आईडी नहीं है, तो फिर पहले इसे क्रिएट कर लें।
स्टेप-3: अब अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। फिर My Accounts वाले सेक्शन पर जाएं।
स्टेप-4: अपना इंडसइंड बैंक बैलेंस को ट्रैक करने के लिए Check Account Balance पर क्लिक करें।

इंडसइंड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (ATM या डेबिट कार्ड से)

इंडसइंड बैंक के यूजर एटीएम के जरिए भी अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

SBI Pin genration

स्टेप -1: इंडसइंड बैंक यूजर किसी भी एटीएम पर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना होगा, फिर चार अंकों का एटीएम पिन दर्ज करना होगा।
स्टेप-2: फिर एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विकल्पों में से Balance Enquiry को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-3: यहां पर इंडसइंड बैंक अकाउंट की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। साथ ही, एटीएम बैंक अकाउंट डिटेल के साथ एक रसीद भी जनरेट करेगा।

इंडसइंड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (Mobile App द्वारा)

इंडसइंड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
check, Indusind bank balance check no

स्टेप -1: सबसे पहले IndusMobile : Digital Banking ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें।
स्टेप -2: इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद जो ओटीपी जनरेट होगा, उसे दर्ज करें।
स्टेप-3: IndusMobile बैंकिंग आईडी, कैप्चा और पासवर्ड से लॉगइन करें।
स्टेप -4: इसके बाद अकाउंट बैलेंस की जानकारी होम पेज पर ही दिखाई देगी।

इंडसइंड बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (UPI द्वारा)

इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को यूपीआई ऐप के माध्यम से भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैंः

स्टेप -1: अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप ओपन करें।
स्टेप -2: UPI ऐप को अनलॉक करने के लिए सिक्योरिटी कोड या पिन दर्ज करें।
स्टेप-3: इसके बाद Check Account Balance पर क्लिक करें।
स्टेप -4: अब उस बैंक खाते का चयन करें, जिसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं।
स्टेप -5: UPI पिन दर्ज करें।
स्टेप -6: अब अकाउंट की बैलेंस राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी।

इंडसइंड बैंक सवाल-जवाब (FAQs)

IndusInd Bank का मिस्ड कॉल नंबर क्या है?

इंडसइंड बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए यूजर मिस्ड कॉल नंबर की मदद ले सकते हैं। इंडसइंड बैंक का टोल फ्री नंबर 18002741000 है। इस नंबर पर रजिस्टर्ड नंबर से डायल कर बैंक बैलेंस की जानकारी हासिल की जा सकती है।

SMS से IndusInd Bank में अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

IndusInd Bank के अकाउंट धारक “BAL” टाइप कर 9212299955 पर SMS कर सकते हैं। हालांकि आपको एसएमएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करना होगा।

क्या ATM card धारक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं?

हां, इंडसइंड बैंक यूजर एटीएम की मदद से भी अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए किसी नजदीकी एटीएम पर विजिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here