Acer ब्रांड के स्मार्टफोन जल्द होंगे भारत में लॉन्च, Indkal Technologies करेगी पेशकश

Join Us icon
indkal-technologies-to-launch-smartphones-under-the-acer-brand-in-india

अगर आप भी कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि, भारत की अग्रणी टेक कंपनी Indkal Technologies ने Acer के साथ ट्रेडमार्क लाइसेंसिंग डील कर फोन लाने की बात कंफर्म कर दी है। यह एक दिग्गज ग्लोबल ICT कंपनी है। इस डील के तहत, दोनों ब्रांड मिलकर भारत में मोबाइल डिजाइन, निर्माण और वितरण करेंगी। इनका ध्यान 15,000 से 50,000 रुपये के बीच की कीमत वाले बजट फ्रेंडली डिवाइस पर होगा। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।

Acer ब्रांड वाले मोबाइल जल्द होंगे लॉन्च

  • Indkal Technologies इसी साल यानी 2024 में ही Acer के साथ मिलकर स्मार्टफोन मॉडल की एक विस्तृत श्रृंखला लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं जल्द ही कंपनी मजबूत और महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकती है।
  • यह प्रयास एसर की ब्रांड ताकत और भारतीय उपभोक्ताओं को प्रीमियम-गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट देने के लिए इंडकल की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। जिसमें मजबूत विनिर्देश, अत्याधुनिक हार्डवेयर और उन्नत सॉफ्टवेयर तकनीक शामिल हैं।
  • बता दें, एसर-ब्रांडेड स्मार्टफोन भारत में निर्माण करेगी, जो सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के साथ तैयार होंगे। यह डिवाइस देश भर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर दोनों के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। जिससे ब्रांड ग्राहकों तक आराम से पहुंच बना सकेंगे।
  • उम्मीद की जा रही है की शुरुआत में कंपनी 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की रेंज वाले स्मार्टफोन लेकर आएगी। जिसके बाद मिड बजट मॉडल आ सकते हैं।

Indkal Technologies to Launch Smartphones under the Acer Brand in India

एसर इनकॉर्पोरेटेड में ग्लोबल स्ट्रैटेजिक अलायंस के उपाध्यक्ष जेड झोउ ने कहा, कि “1987 में अपनी स्थापना के बाद से एसर ब्रांड का मिशन हमेशा लोगों और टेक के बीच की बाधाओं को तोड़ना रहा है। हम उत्साहित हैं कि इंडकल टेक्नोलॉजीज भारत में इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए एसर ब्रांड के तहत स्मार्टफोन की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here